पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पहले गुरुवार से ही निरसा के निकट पाइप लाइन की मरम्मत करनी थी. लोगों को पेयजल की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया. लेकिन वहां भी संसाधन की कमी है. ऐसे में गुरुवार को 10 बजे रात तक मैथन से फटी पाइप के सहारे ही भेलाटांड़ पानी पहुंचाने का काम किया गया और रात से ही काम शुरू करवाया गया. इस तरह आज का पानी शुक्रवार की सुबह आपूर्ति हो जायेगा. शाम को पानी की आपूर्ति नहीं होगी. पानी का कुछ स्टॉक इमरजेंसी के लिए रखा जायेगा. कोशिश यह है कि शनिवार की शाम तक पहले वाले स्टॉक से कुछ जगहों पर आपूर्ति कर दिया जाय. ऐसा नहीं भी हुआ तो खराब से खराब स्थिति में शनिवार एक भी टाइम जलापूर्ति नहीं करके रविवार से स्थिति सामान्य कर दी जाय.
Advertisement
आज जलापूर्ति, कल हो सकती है बाधित
धनबाद: शहर में जल संकट नहीं हो इसके लिए डीसी प्रशांत कुमार के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने युद्ध स्तर पर काम करने की योजना बनायी है. अब शुक्रवार की सुबह भी जलापूर्ति होगी, सिर्फ शनिवार को जलापूर्ति बाधित रह सकती है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया […]
धनबाद: शहर में जल संकट नहीं हो इसके लिए डीसी प्रशांत कुमार के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने युद्ध स्तर पर काम करने की योजना बनायी है. अब शुक्रवार की सुबह भी जलापूर्ति होगी, सिर्फ शनिवार को जलापूर्ति बाधित रह सकती है.
डीवीसी ने पौने पांच घंटे की शेडिंग की : चंद्रपुरा थर्मल पावर सब स्टेशन में आयी खराबी का असर आज भी पड़ा. कुल चार घंटे, 45 मिनट डीवीसी ने शेडिंग की. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि सुबह और शाम में दो – दो घंटे के अलावा दिन में 1.20 से 1.55 तक भी शेडिंग करनी पड़ी.
ऊर्जा विभाग लक्ष्य से काफी पीछे रहा : डीवीसी की शेडिंग का असर जहां उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है वहीं ऊर्जा विभाग के राजस्व में भी भारी कमी आयी है. मुख्यालय द्वारा जनवरी माह का लक्ष्य 40 करोड़ का दिया गया था, जिसके विरुद्ध सिर्फ 29 करोड़, 37 लाख रुपये की वसूली हुई. ऊर्जा विभाग के जीएम धनेश झा ने बताया कि जब तक पूरी बिजली नहीं मिलेगी तब तक लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल होगा.
रांची में आज सभी जीएम की बैठक : इधर राजस्व को लेकर ऊर्जा विकास लिमिटेड के नये सीएमडी ने राज्य के सभी महाप्रबंधकों की बैठक शुक्रवार को रांची में बुलायी है. कल की बैठक में जहां राजस्व को लेकर चर्चा होगी वहीं नये जो भी कार्य हो रहे हैं, उसकी भी अद्यतन जानकारी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement