धनबाद: खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) के जामाडोबा जल संयंत्र के पुनरुद्धार के लिए अब ई-टेंडर होगा. माडा में यह व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में टेंडर नगर विकास विभाग के माध्यम से निकाला जायेगा. यह जानकारी माडा के प्रबंध निदेशक डॉ रविंद्र सिंह तथा टीम प्रमोद कुमार ने अलग-अलग दी. टीएम ने बताया कि […]
धनबाद: खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) के जामाडोबा जल संयंत्र के पुनरुद्धार के लिए अब ई-टेंडर होगा. माडा में यह व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में टेंडर नगर विकास विभाग के माध्यम से निकाला जायेगा. यह जानकारी माडा के प्रबंध निदेशक डॉ रविंद्र सिंह तथा टीम प्रमोद कुमार ने अलग-अलग दी.
टीएम ने बताया कि तीन -चार दिनों के अंदर कागजी औपचारिकता पूरी करके निविदा की तिथि घोषित कर दी जायेगी. पौने दो करोड़ की लागत वाली इस निविदा में प्रवेश के लिए कई अनुभवी कंपनियां इच्छुक हैं. विदित हो कि इस ठेका के तहत जामाडोबा जल संयंत्र के पंप 9 एमजीडी तथा 12 एमजीडी की मरम्मत होनी है.
विलंब के लिए एमडी ने की सचिव से शिकायत : एमडी रविंद्र सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को ही उन्होंने टीएम को आदेश दिया था कि उनके द्वारा रद्द उक्त निविदा फिर से करायी जाय तथा अब की बार पूरी पारदर्शिता के साथ ई निविदा होनी चाहिए . उन्हें 15 जनवरी तक यह काम कराना था. लेकिन पांच फरवरी हो गये.
जनहित से जुड़ा यह कार्य निविदा के अभाव में नहीं हो पा रहा है. शिकायत में कहा गया है कि घपलेबाजी की नीयत से निकाली गयी पूर्व की निविदा में टीएम की कार्यशैली तथा उसमें उपायुक्त की क्या भूमिका थी, विस्तृत रूप से बतायी गयी है. शिकायत पत्र चार फरवरी को मुख्य सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा सचिव नगर विकास विभाग को भेजा गया है. यह जानकारी माडा एमडी डॉ रविंद्र सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि व्यवस्था के अभाव में निविदा नगर विकास विभाग के माध्यम से ही कराने का निर्देश है . विदित हो किअक्तूबर 2014 में जामाडोबा जल संयत्र के पुनरुद्धार के लिए जो निविदा निकाली गयी थी उसमें पायी गयी अनियमितता व गड़बड़ी के आलोक में एमडी ने जनवरी 2014 में उसे रद्द करते हुए टीएम को फिर से निविदा कराने का आदेश दिया था.
जनहित में जल्द होगी निविदा : टीएम
उक्त निविदा में गड़बड़ी का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. लेकिन चूंकि मामला जनहित से जुड़ा है इसलिए बहस करने के बजाय मैं भी चाहता हूं कि जल्द से जल्द ई निविदा हो जाय. तीन-चार दिनों में कागजी औपचारिकता पूरी कर निविदा करा दी जायेगी.