24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनाथ सिंह मेमोरियल सुपर लीग 19 से

धनबाद. डीीसए की मेजबानी में रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर- 14 क्रिकेट के सुपर लीग के मैच 19 फरवरी से खेले जायेंगे. इसके कार्यक्रम इस प्रकार हैं : रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर- 14 क्रिकेट : सुपर लीग :19 फरवरी- स्कूल स्टार सीसी बनाम टीसीए, 20 फरवरी- स्कूल स्टार सीसी बनाम आरएनएम सीए, 21 उफरवरी- आरएनएम सीए […]

धनबाद. डीीसए की मेजबानी में रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर- 14 क्रिकेट के सुपर लीग के मैच 19 फरवरी से खेले जायेंगे. इसके कार्यक्रम इस प्रकार हैं : रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर- 14 क्रिकेट : सुपर लीग :19 फरवरी- स्कूल स्टार सीसी बनाम टीसीए, 20 फरवरी- स्कूल स्टार सीसी बनाम आरएनएम सीए, 21 उफरवरी- आरएनएम सीए ब्लू बनाम टीसीए, 22 फरवरी- फाइनल. सभी मैच टाटा स्टेडियम में खेले जायेंगे. बी डिवीजन : ग्रुप जी – 8 फरवरी- धनबाद यूथ बनाम कुसुंडा एरिया, 9 फरवरी- वारियर क्लब बनाम माहिन एकादश, 12 फरवरी- डीएसए ब्लू बनाम माहिन एकादश, 13 फरवरी- धनबाद यूथ बनाम डीएसए ब्लू, 15 फरवरी- कुसुंडा एरिया बनाम माहिन एकादश, 17 फरवरी- डीएसए ब्लू बनाम माहिन एकादश, 18 उफरवरी- धनबाद यूथ बनाम माहिन एकादश, 21 फरवरी- कुसुंडा एरिया बनाम वारियर क्लब, 23 फरवरी- धनबाद यूथ बवनाम वारियर क्लब, 25 फवरी- कुसुंडा एरिया बनाम डीएसए ब्लू, ग्रुप एच- 10 फरवरी- आइएसएम ए बनाम पायोनियर कल्ब, 11 फरवरी- आइएसए ए बनाम स्कूल स्टार क्लब, 14 फरवरी- पायोनियर क्लब बनाम एससी बनाजी मेमो जूनियर, 16 फरवरी- एससी बनर्जी बनाम आइएसएम ए , 19 फरवरी- आइएसएम ए बनाम मिनी एनआरसी, 20 फरवरी- पायोनियर क्लब बनाम मिनी एनआरसी, 22 फरवरी- स्कूल स्टार क्लब बनाम पायोनियर क्लब. सभी मैच जगजीवन र में खेले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें