धनबाद. मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होंगी. पहले दिन मैट्रिक की हिंदी की परीक्षा होगी एवं इंटर की कला की सोसियोलॉजी एवं जियोलॉजी की परीक्षा होगी. वहीं अंतिम दिन मैट्रिक के संस्कृत विषय एवं इंटर की तीनों संकायों की वोकेशनल परीक्षा होगी. मैट्रिक में 35579 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटर में 29494 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर के कला में 15009, वाणिज्य में 7417 एवं विज्ञान की परीक्षा में 7068 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
मैट्रिक के लिए जिले में 89 एवं इंटर के लिए 73 परीक्षा केंद्र होंगे. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिया है. मैट्रिक परीक्षा दो मार्च तक पहली पाली में एवं इंटर परीक्षा 10 मार्च तक दूसरी पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9:45 से एक बजे एवं दूसरी पाली दो से शाम 5:15 बजे तक होगी. परीक्षा के एक घंटे पहले प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका पहुंचाने का निर्देश है.
परीक्षा में होमगार्ड जवानों की तैनाती होगी. इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक दल एवं हर चार केंद्रों पर एक पेट्रोलिंग दल रहेंगे. परीक्षा तीन घंटे की होगी एवं 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने को दिया जायेगा. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षाएं तीन से 13 मार्च तक होगी. जबकि इंटर विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षाएं तीन से दस मार्च तक पहली पाली में एवं 11-18 मार्च तक दोनों पाली में होगी. वहीं इंटर वाणिज्य एवं कला संकाय की प्रयोगिक परीक्षाएं 11-18 मार्च तक दोनों पाली में होगी.