गोमो/तोपचांची: ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर गोमो-मतारी स्टेशनों के मध्य सियालदह से नयी दिल्ली जा रही अप दुरंतो एक्सप्रेस (12259) की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गयी. वाकया बुधवार की रात 10.12 बजे का है. घटना के समय दो दर्जन की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड ट्रैक पार कर रहा था. इसी बीच दुरंतो एक्सप्रेस आ गयी. रामाकुंडा गांव के समीप हुई घटना में एक हाथी को इंजन से जोरदार झटका लगा और वह दूर जा गिरा.
उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हाथी के टक्क र से अप लाइन पर एक पोल (संख्या-292/02) टेढ़ा हो गया. साथ ही ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हो गया. अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है.
देर रात तक कई ट्रेनें जहां-तहां फंसी रहीं. ओवरहेड तार व पोल की मरम्मत के लिए गोमो से टावर वैगन के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. इधर, घटना में साथी की मौत पर हाथियों का झुंड भड़क उठा है. पहले तो वह रेल ट्रैक पर बैठा, बाद में किनारे बैठ गया. कहा जा रहा है कि जब वैगन कर्मी काम शुरू किये, तो हाथियों का झुंड उनकी ओर लपक पड़ा. इसके चलते कार्य में व्यवधान पड़ रहा है. रामाकुंडा व इसके आसपास के ग्रामीण भी दहशत में हैं. मौके पर कई मशालची पहुंच चुके हैं.