धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बुधवार को अभिभावक के वेश में घुसे एक व्यक्ति ने बीएड फॉर्म के काउंटर से रकम लुटने का प्रयास किया गया.
छात्राओंके शोर मचाने पर कर्मियों ने उसे पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला. घटना को लेकर कॉलेज में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. बीएड नामांकन फॉर्म का काउंटर को कुछ देर के लिए बंद कर देना पड़ा.
कैसे हुई घटना : कॉलेज के गेट पर उक्त युवक ने बताया कि उसकी बेटी अंदर है, उसे लेने आया है. काउंटर कर्मी ने उसे काफी देर रोके रखा. बाद में काफी मिन्नत करने पर जाने दिया. वह सीधे बीएड नामांकन फॉर्म के काउंटर पर पहुंचा और फॉर्म मांगने की आड़ में रकम झपटने का प्रयास किया. छात्रओं के शोर मचाने पर कर्मी उसे पकड़ने लपके. ड्यूटी दे रहा गार्ड भी काउंटर की ओर भागा और गेट खाली होने का फायदा उठा वह व्यक्ति भाग निकला.