17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 32 पर प्रशासन ने किया हुआ है अतिक्रमण

इस मर्ज की दवा क्या!. कहीं पोल, कहीं प्रतिमाएं तो कहीं दुकानें बनी हैं, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई मोहन गोप, धनबाद आम लोग अतिक्रमण करें, तो उस पर प्रशासन का डंडा चल जाता है. लेकिन जब प्रशासन व संस्थाएं ही अतिक्रमण करे तो कोई क्या करे. ऐसा जिले में नेशनल हाइवे 32 […]

इस मर्ज की दवा क्या!. कहीं पोल, कहीं प्रतिमाएं तो कहीं दुकानें बनी हैं, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मोहन गोप, धनबाद
आम लोग अतिक्रमण करें, तो उस पर प्रशासन का डंडा चल जाता है. लेकिन जब प्रशासन व संस्थाएं ही अतिक्रमण करे तो कोई क्या करे. ऐसा जिले में नेशनल हाइवे 32 पर हुआ है. हाइवे की जमीन पर कहीं दुकान बना कर तो कहीं लाइट व बिजली के पोल लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया है.
धनबाद के वरीय अधिवक्ता राम पुनीत चौधरी ने एनएच पर अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन से 19.1.2014 को आरटीआइ के तहत सूचनाएं मांगी थी. लंबे समय के बाद 7.9.2014 को अपर समाहर्ता ने पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एनएच, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को पत्र भेज कर अवैध प्रतिमाएं व अतिक्रमण से जानकारी व कार्रवाई करने का आदेश दिया. इन अधिकारियों ने प्रतिमाएं को तो नियमों का उल्लंघन बताया, लेकिन अब-तक कोई कार्रवाई नहीं की. श्री चौधरी ने बताया कि इस पूरे मामले में प्रशासन भी अतिक्रमणकारी है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं : एनएच की सड़क पर अतिक्रमण नहीं हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आरएम लोढ़ा की पीठ ने गुजरात के एक मामले में आदेश दिया था. नेशनल हाइवे एक्ट 1956 की धारा 8 (बी) एवं नेशनल हाइवे एक्ट 2002 की धारा 46 एवं 39 के तहत एनएच की सड़क का अतिक्रमण करना या कोई निर्माण करना दंडनीय है. ऐसा करने वाले को पांच वर्ष की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
सड़क पर अपमानित होतीं है विभूतियां : अधिवक्ता श्री चौधरी ने बताया कि सड़क पर जिन विभूतियों की प्रतिमाएं लगायी गयी हैं, वह समाज के प्रेरणा स्नेत हैं. उन्हें जिस तरह से बीच सड़कों पर स्थापित कर दिया जाता है, वह गलत हैं. सालों भर यहां प्रतिमाओं को देखने वाला कोई नहीं होता है. जयंती व पुण्यतिथि पर ही लोग याद करते हैं. इनकी प्रतिमा सड़क पर नहीं किसी विशेष जगह पर होनी चाहिए.
पुतला दहन भी नियमों का उल्लंघन
एनएच के बायलॉज के अनुसार सड़क पर कोई भी अतिक्रमण, धरना-प्रदर्शन अवैध है. लेकिन रणधीर वर्मा चौक पर हर दिन इसका उल्लंघन होता है. हर दिन विभिन्न राजनीतिक व संस्थाओं के लोग बीच सड़क पर ही पुतला दहन करते हैं. पुतला दहन करते वक्त वाहनों को रोकना पड़ता है या गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें