Advertisement
रेल मंत्री से 10 जोड़ी नयी ट्रेन मांगी विधायक राज सिन्हा ने
धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर 10 नयी ट्रेन चलाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र कहा है कि देश की कोयला राजधानी धनबाद रेल मंडल मुंबई के बाद सर्वाधिक राजस्व देने वाले मंडल में हैं. परंतु धनबाद रेल मंडल अपेक्षित रेल सुविधाओं के इंतजार में है. उन्होंने […]
धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर 10 नयी ट्रेन चलाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र कहा है कि देश की कोयला राजधानी धनबाद रेल मंडल मुंबई के बाद सर्वाधिक राजस्व देने वाले मंडल में हैं. परंतु धनबाद रेल मंडल अपेक्षित रेल सुविधाओं के इंतजार में है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से लोगों का भरोसा और उम्मीद बढ़ी है. कहने की आवश्यकता नहीं है कि धनबाद न केवल राजस्व, बल्कि और भी कई मापदंडों पर रेल सुविधा के विस्तार का हकदार है. यहां कई महत्वपूर्ण संस्थान हैं और दूसरी ओर झारखंड प्रदेश का मुख्य आर्थिक और वाणिज्यिकी गतिविधियों का केंद्र बिंदु भी धनबाद है.
उन्होंने धनबाद से नयी दिल्ली तक सीधी ट्रेन सुविधा के लिए एक नयी ट्रेन देने, धनबाद से अहमदाबाद तक, धनबाद से बेंगलुरु तक, वर्तमान में गंगा दामोदार ट्रेन को पटना से आगे विस्तार करते हुए बक्सर तक चलाने, दिल्ली से गया तक आने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन को धनबाद तक चलाने, एक सुपर स्पेशिलियटी अस्पताल का निर्माण धनबाद में करने, नयी दिल्ली से सासाराम तक चलने वाली गरीब रथ को धनबाद तक बढ़ाने, भुवनेश्वर धनबाद साप्ताहिक गरीब रथ को प्रतिदिन चलाने, रांची जयनगर जो सप्ताह में तीन चलती है उसे प्रतिदिन चलाने एवं धनबाद से सहरसा तक एक नयी ट्रेन चलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement