Advertisement
राजगंज में 25 लाख का गांजा जब्त
– दो क्विंटल गांजा दो कारों से भेजा जा रहा था कतरास – पांच दिन पूर्व भी पकड़ा गया था 67 किलो गांजा – नंबर बदल कर किया जा रहा था कारों का प्रयोग राजगंज : यहां जीटी रोड पर रविवार की शाम पांच बजे राजगंज पुलिस ने दो लक्जरी कारों में लदा लगभग दो […]
– दो क्विंटल गांजा दो कारों से भेजा जा रहा था कतरास
– पांच दिन पूर्व भी पकड़ा गया था 67 किलो गांजा
– नंबर बदल कर किया जा रहा था कारों का प्रयोग
राजगंज : यहां जीटी रोड पर रविवार की शाम पांच बजे राजगंज पुलिस ने दो लक्जरी कारों में लदा लगभग दो क्विंटल गांजा जब्त किया है. एक कार का ड्राइवर रॉकी पांडेय (कतरासगढ़ निवासी) गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरे कार का ड्राइवर भागने में सफल रहा. बरामद गांजा की खुदरा बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी जा रही है. जिले में एक साथ इतनी बड़ी मात्र में गांजा पकड़े जाने का यह पहला मामला है.
खबर मिलते ही एसपी हेमंत टोप्पो राजगंज थाना पहुंचे. उन्होंने गिरफ्तार चालक से पूछताछ की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी ने बताया की राजगंज पुलिस ने इंडिगो मांजा संख्या डब्ल्यूबी 38 एएन-8746 एवं हुंदई एसेंट संख्या डीएल 4 सीआर-7852 को थाना क्षेत्र के जीटी रोड से जांच के क्रम में जब्त किया है.
गिरफ्तार चालक के अनुसार उक्त गांजा बांकुड़ा (प बंगाल) से तस्करी कर कतरास लाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस धंधे में शामिल नेटवर्क व छिपे चेहरों का परदा फाश होगा. एसपी के निर्देश पर राजगंज पुलिस ने गांजा की जांच के लिए सूचना नारकोटिक्स, ब्यूरो ऑफ इंडिया नयी दिल्ली एवं रांची को भेज दी है. बरामद गांजा को क्या किया जाएगा, यह न्यायालय के आदेश पर निर्भर है. एसपी ने बताया कि उक्त हानिकारक पदार्थ को नष्ट कर दिया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement