-घटना हटिया पट्टी माढ़ी गोदाम के समीप की-ग्रामीणों ने आरोपित को पीट कर अधमरा कियाराजगंज. राजगंज थाना क्षेत्र के हटिया पट्टी माढ़ी गोदाम के समीप रविवार की संध्या एक सुनसान जगह पर 10 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. स्वीटी कुमारी (काल्पनिक) को अकेली देख शादीशुदा युवक मुकेश पाल उर्फ मुकेश कुम्हार ने पकड़ लिया और जबरदस्ती की कोशिश की. बच्ची द्वारा हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया व उसकी जमकर धुनाई कर दी. फिलवक्त पुलिस हिरासत में आरोपी का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है. पीडि़त बच्ची की मां ने राजगंज थाना में आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दूध देने गयी थी बच्चीबच्ची एक ग्राहक के यहां दूध देकर घर लौट रही थी, तभी अकेली पाकर मुकेश उसे जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गया और बलात्कार का प्रयास किया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने से ग्रामीण जमा हो गये. आरोपित पकड़ा गया. जोर-जबरदस्ती करने से बच्ची को भी चोटें आयी हैं. उसके शरीर पर नोचने के दाग दिख रहे थे. थानेदार राजदेव शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है. पीडि़ता के बयान पर जांच की जा रही है. शिकायत सच पायी गयी तो आरोपी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.
BREAKING NEWS
राजगंज में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित पकड़ाया
-घटना हटिया पट्टी माढ़ी गोदाम के समीप की-ग्रामीणों ने आरोपित को पीट कर अधमरा कियाराजगंज. राजगंज थाना क्षेत्र के हटिया पट्टी माढ़ी गोदाम के समीप रविवार की संध्या एक सुनसान जगह पर 10 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. स्वीटी कुमारी (काल्पनिक) को अकेली देख शादीशुदा युवक मुकेश पाल उर्फ मुकेश कुम्हार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement