धनबाद: डीआरडीए (जिला ग्रामीण विकास अभिकरण) का अब स्वरूप बदलने की तैयारी चल रही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग ने इसे जिला परिषद की एजेंसी के रूप में क्रियान्वित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत अब डीडीसी का पद भी प्रोजेक्ट ऑफिसर या मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) का हो जायेगा.
केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग अभी इसे और उपयोगी बनाने के लिए माथा पच्ची कर रहा है. गांव की योजना गांव के लोग ही लें और उसे क्रियान्वयन करावें इसकी तैयारी चल रही है. जिला परिषद के अध्यक्ष इसके सर्वेसर्वा होंगे.