धनबाद: धनबाद रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे क्वार्टरों की मरम्मत, पाइप, सेनिट्री, दरवाजा, ब्रिज वर्क व रोड वर्क कार्य के लिए 17 करोड़ 52 लाख 50 हजार का टेंडर डीआरएम कार्यालय में डाला गया. टेंडर डालने से पूर्व मंगलवार को दिन के दस बजे कार्यालय परिसर के पार्किग जोन में चोपन के दो ठेकेदारों को वासेपुर के ‘बॉस’ के लोगों ने टेंडर नहीं डालने की धमकी दी और कहा कि चोपन में दुकान खोल कर कपड़ा बिक्री करो.
ठेकेदारी का काम काफी खतरनाक है. चेहरे से दुकानदार लगते हो. ठेकेदारी में धीरेंद्र व इरफान रेल ठेकेदार की हत्या हो चुकी है. कई लोगों पर गोलियां चली है.भलाई इसी में है कि चुपचाप यहां से निकल लो. दोनों ठेकेदार बगैर किसी को कुछ कहे, वापस चले गये.
इसकी जानकारी न तो रेल अधिकारियों को है और न ही तैनात सुरक्षा बलों को. हालांकि डीआरएम कार्यालय परिसर सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. उसके बावजूद गैंग्स ऑफ वासेपुर के बॉस के शूटरों ने दो ठेकेदारों को धमकी दे डाली और आराम से निकल गये.