28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-एक किलो का बंडल बना कर छिपाया गया था गांजा

जब्त गांजा की कीमत लगभग 10 लाखकतरास व सिजुआ इलाके में खपाने की थी योजनाराजगंज. राजगंज पुलिस द्वारा बुधवार की रात जब्त बोलेरो से 67 किलो गांजा मिलने के मामले में गुरुवार को पता चला कि गांजा को एक -एक किलो का बंडल बना कर बोलेरो के चेचिस व सीटों में बनाये गये चेंबर में […]

जब्त गांजा की कीमत लगभग 10 लाखकतरास व सिजुआ इलाके में खपाने की थी योजनाराजगंज. राजगंज पुलिस द्वारा बुधवार की रात जब्त बोलेरो से 67 किलो गांजा मिलने के मामले में गुरुवार को पता चला कि गांजा को एक -एक किलो का बंडल बना कर बोलेरो के चेचिस व सीटों में बनाये गये चेंबर में छिपा कर रखा गया था. एसपी के निर्देश पर गुरुवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकार समद (सीओ तोपचांची) की मौजूदगी में राजगंज थाना में जब्त बोलेरो को खंगाला गया. बरामद गांजा की कीमत लगभग दस लाख रुपये आंकी जा रही है. राजगंज थानेदार राजदेव शर्मा के अनुसार उक्त मामले में कांड संख्या 06/15 में अज्ञात धंधेबाजों व जब्त बोलेरो के चालक व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि जब्त गांजा को कतरास व सिजुआ इलाके में खपाया जाना था. राजगंज से कतरास की ओर मुड़ने के क्रम में ही उक्त बोलेरो सीजी 04एचसी/4145 को जब्त किया गया था. सूत्रों के अनुसार कोयलांचल के अवैध कारोबारियों का सीधा संपर्क बिहार के धंधेबाजों से है. उक्त अवैध धंधा के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है.गांजा को छिपाकर बिहार से धनबाद लाने के लिए धंधेबाजों ने बोलेरो के चेचिस व सीटों के नीचे तहखाने बना रखे थे. इधर, बुधवार को जांच के लिए बाघमारा डीएसपी विनोद कुमार गुप्ता राजगंज थाना आये. मौके पर उन्होंने इस सफलता के लिए राजगंज पुलिस टीम के कार्यों की सराहना भी की. राजगंज थानेदार राजदेव शर्मा ने बताया कि जब्त गांजा को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी रांची भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें