12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..और गायब हुई लोहा लदी बोलेरो

भौंरा/मोहलबनी: लोहा तस्करी से होनेवाली अवैध कमाई में कितनी ताकत है, यह जानने के लिए सुदामडीह थाना से लोहा लदी बोलेरो (संख्या जेएच-10एस-8689) के गायब होने का घटनाक्रम काफी है. यही नहीं इस मामले को लेकर सुदामडीह थाना की पुलिस और सीआइएसएफ के बीच उठा-पटक तक की खबर है. घटना के 24 घंटे बाद भी […]

भौंरा/मोहलबनी: लोहा तस्करी से होनेवाली अवैध कमाई में कितनी ताकत है, यह जानने के लिए सुदामडीह थाना से लोहा लदी बोलेरो (संख्या जेएच-10एस-8689) के गायब होने का घटनाक्रम काफी है. यही नहीं इस मामले को लेकर सुदामडीह थाना की पुलिस और सीआइएसएफ के बीच उठा-पटक तक की खबर है.

घटना के 24 घंटे बाद भी न तो बोलेरो को जब्त की जा सकी है और न ही बोलेरो मालिक पर कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है. सुदामडीह पुलिस और सीआइएसएफ की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. यह अलग बात है कि हमाम में तो सभी नंगे हैं. चर्चा है कि बोलेरो को भगाने के मामले में एक से डेढ़ लाख का लेन-देन हुआ है. किसे कितने पैसे मिले, यह जांच का विषय है.

क्या है मामला : सोमवार की रात लोहा तस्करों के एक गैंग ने बीसीसीएल के बंद पड़े भौंरा कोक प्लांट से लोहा की कटायी की. लोहा को जेएच-10एस-8689 नंबर के बोलेरो में लोड कर ले जाया जाने लगा. सूचना पर सीआइएसएफ के जवान एमके गुप्ता और संदीप कुमार वहां पहुंचे. इस बीच गौरखूंटी बस्ती के युवकों ने बोलेरो को भौंरा वाई क्वार्टर छपरा मोड़ के समीप रोक लिया. बोलेरो चालक फरार हो गया. सीआइएसएफ के जवान एमके गुप्ता और संदीप कुमार बोलेरो को कब्जे में लेकर सीआइएसएफ कैंप गये. सूचना मिलने पर सुदामडीह थानेदार उमेश प्रसाद पहुंचे. सीआइएसएफ के अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई पूरी कर बोलेरो को सुदामडीह थाना पहुंचाने की बात कही. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बोलेरो लेकर सीआइएसएफ जवान सुदामडीह थाना पहुंचे. तीन जवान वाहन की निगरानी में तैनात किये गये थे. इसी बीच प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर सुदामडीह थाना में जवानों व पुलिस में नोक झोंक होने लगी. प्राथमिकी के कागज को फाड़ा गया. मौका देखकर लोहा तस्कर बोलेरो लेकर फरार हो गये. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी अशोक तिर्की भी पहुंचे. बोलेरो के गायब होने से सुदामडीह पुलिस और सीआइएसएफ दोनों कटघरे में हैं और एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. 24 घंटे से पुलिस व सीआइएसएफ जवानों के बीच हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा है.

किसकी है बोलेरो
पुलिस और सीआइएसएफ की मौजूदगी में सुदामडीह थाना से गायब बोलेरो गाड़ी किसकी है? यह सवाल बना हुआ है. बोलेरो की जो तसवीर प्रभात खबर को मिली है, उसे देखकर स्पष्ट होता है कि यह बोलेरो खास तौर से लोहा तस्करी के लिए ही तैयार की गयी है. बोलेरो में बीच की सीटें निकाल दी गयी हैं. ड्राइविंग सीट से लेकर पीछे गेट तक पूरा स्पेस खाली है. चर्चा है कि झरिया के किसी व्यक्ति के पास ऐसी चार-पांच बोलेरो है, जिसका काम लोहा तस्करी ही है.

कहते हैं थानेदार

सुदामडीह थानेदार उमेश प्रसाद ने कहा है कि थाना के बाहर खड़ी बोलेरो को गायब करने का काम सीआइएसएफ जवानों की मिलीभगत से लोहा तस्करों ने किया. मैं सीआइएसएफ के जवानों द्वारा दिया गया आवेदन पढ़ रहा था. तभी मालूम हुआ कि बोलेरो गायब हो गया.

सीआइएसएफ का पक्ष

वहीं सीआइएसएफ के पोस्ट कमांडर संदीप कुमार, एएसआइ बीरबल, हवलदार भुभुद्दीन व पी चीरंजीव ने कहा कि यदि लोहा तस्करों के साथ मिलीभगत होती, तो सीआइएसएफ द्वारा बोलेरो जब्त क्यों किया जाता? बोलेरो को जब्त कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर बोलेरो को सुदामडीह थाना लेकर गये. वहां सुदामडीह पुलिस ने हमलोगों को फिजूल की बातों में उलझाये रखा. मामला जल्द दर्ज नहीं किया. पहले से वहां लोहा तस्करों का जमावड़ा था. पुलिस व जवानों को उलझता देख किसी तस्कर ने बोलेरो को गायब कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें