22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक समिति के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

गोविंदपुर. सामाजिक संस्था नागरिक समिति ने स्थापना दिवस समारोह अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया. मौके पर एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी एवं देवयानी भारती ने कार्यक्रम पेश कर श्रोताओं को झुमा दिया. समिति ने समारोह में उपस्थित संस्थापक सदस्यों बद्री प्रसाद सिंह, विश्वंभर विश्वकर्मा, […]

गोविंदपुर. सामाजिक संस्था नागरिक समिति ने स्थापना दिवस समारोह अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया. मौके पर एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी एवं देवयानी भारती ने कार्यक्रम पेश कर श्रोताओं को झुमा दिया. समिति ने समारोह में उपस्थित संस्थापक सदस्यों बद्री प्रसाद सिंह, विश्वंभर विश्वकर्मा, डीआर सरकार, तासिर अली अंसारी तथा लखीराम अग्रवाल को सम्मानित किया. अध्यक्षीय भाषण शरत दुदानी, सचिवीय प्रतिवेदन अशोक गिरि, स्वागत भाषण ओम प्रकाश बजाज व धन्यवाद ज्ञापन आनंद जायसवाल ने किया. संचालन विनोद आनंद, डॉ आरके शर्मा एवं मथन चंद्र दसौंधी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर समिति की वार्षिक पत्रिका संकल्प का लोकार्पण अतिथियों ने किया. सांस्कृतिक प्रतियोगिता एकल में झरिया की अदिति कुमारी प्रथम तथा पाथुरिया की दिव्या दास द्वितीय रही. समूह में स्वरूप विद्यामंदिर रतनपुर प्रथम तथा निर्मला स्कूल की तेरेसा दास एंड ग्रुप द्वितीय रही. तनुश्री राय, मधुरानी साहू, एवं नीलम सिन्हा जज के रूप में थी. संरक्षक शंभुनाथ अग्रवाल, जया कुमार, आरवाइएन परमार, जिप सदस्य सुमिता दास, उपप्रमुख पूनम सिंह आदि ने पुरस्कार बांटे. समारोह में डॉ अनिल कुमार, डीएन सिंह, विष्णु सिन्हा, जीतेश जायसवाल, संजय साव, नवल किशोर सिंह चौधरी, हेमंत दुदानी, नंदलाल अग्रवाल, सुरेश सरिया, राजेश संघी, बलराम साव,अनिल साव, दिनेश मंडल, जहीर अंसारी, मोबिन अंसारी, मोइन अंसारी, भूदेव विश्वकर्मा, राजकुमार गिरि, विक्रांत उपाध्याय, वीरेंद्र रजक, शिशिर भगत, आनंद बुबना, जयप्रकाश मिश्र, प्रभु विश्वकर्मा, प्रदीप महतो, घनश्याम महतो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें