फोटो – 27 भूली 2 – दोनो टीम के खिलाडीयो तिरंगे को सलामी देते हुये फोटो – 27 भूली 3 – विजेता टीम के खिलाडी टॉफी के साथभूली. मनीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को एमपीआइ मैदान में खेला गया. एलसीसी क्लब लोयाबाद ने उपकार एलेवन को 21 रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. गणतंत्र दिवस के दिन खेले जा रहे फाइनल मैच मे सर्वप्रथम आयोजकों एवं दोनों टीम के खिलाडि़यों ने तिरंगे को सलामी दी. पार्षद अशोक यादव ने दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. एलसीसी क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर मे 145 रनों का लक्ष्य दिया. जवाबी पारी खेलते हुए उपकार एलेवन ने 124 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच एमपी तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जानी को दिया गया. पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि वार्ड 22 की पार्षद राजकुमारी देवी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भूली ओपी प्रभारी प्रदीप चौधरी एवं स्वर्गीय मनीष के भाई मुन्ना सिंह मौजूद थे. विजेता टीम को टॉफी के साथ 11 हजार रुपये तथा उपविजेता को टॉफी के साथ 5 हजार का इनाम दिया गया. एम्पायर की भूमिका मंे संटू एवं जयराम थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में जयाराम, गुलशन, पप्पू, संदीप, अनिल, जय आदि की सराहनीय भूमिका रही.
BREAKING NEWS
एलसीसी क्लब लोयाबाद चैंपियन
फोटो – 27 भूली 2 – दोनो टीम के खिलाडीयो तिरंगे को सलामी देते हुये फोटो – 27 भूली 3 – विजेता टीम के खिलाडी टॉफी के साथभूली. मनीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को एमपीआइ मैदान में खेला गया. एलसीसी क्लब लोयाबाद ने उपकार एलेवन को 21 रनों से हरा कर खिताब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement