धनबाद: घर से पीछा करते हुए पहुंचा पीके राय कॉलेज. क्लास करके जाते समय कैंपस में मौका मिलते ही कर दी छेड़खानी. जवाब में पहला चांटा छात्र ने जड़ा. उसके बाद कैंपस के छात्रों ने जम कर पिटाई की. उसने अपना नाम अमित अग्रवाल और इसी कॉलेज का छात्र बताया. लेकिन जांच में साफ हुआ कि वह बाहरी है.
उसकी उम्र 36 साल होगी. उसे सरायढेला पुलिस के हवाले कर दिया गया. भुक्तभोगी पीजी की छात्र ने कहा कि पिछले कई दिनों से यह युवक उसे परेशान कर रहा था.
प्राचार्या डॉ. डीके वर्मा ने कहा कि लिखित शिकायत सरायढेला थाना को दे दी है. एसपी साहब से भी अपील है कि ऐसे युवक को ऐसा दंड दें कि आइंदा कभी ऐसी हरकत कोई न करे. इधर सरायढेला पुलिस ने रात को बताया कि इस संबंध में थाना में कोई प्रथमिकी दर्ज नहीं हुई है.