सिंदरी: बलियापुर थाना क्षेत्र की राजा बस्ती स्थित आदिवासी टोला रेहराघुटु में ठेका कार्य में लगे मजदूरों पर रविवार की शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. मजदूर बिजली तार लगाने का काम कर रहे हैं. गोलीबारी रंगदारी की मांग को लेकर की गयी. तीन बाइक पर सवार पांच की संख्या में आये अपराधियों ने पांच चक्र गोली चलायी.
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय आदिवासी लोग पारंपरिक हथियारों के साथ घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. बाइक सवार अपराधियों को पकड़ने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन वे भाग खड़े हुए.
132 केवी का विद्युत तार का हो रहा है काम
ठेका कार्य करने वाली एजेंसी के सहयोगी संतोष मंडल ने बताया कि सूचना देने पर बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक बाइक सवार फरार हो चुके थे. बताया कि तीन बाइक पर करीब पांच अपराधी सवार थे. उन्होंने दहशत फैलाने के लिए मजदूरों पर करीब पांच राउंड फायरिंग की. संतोष मंडल के अनुसार, एक खाली खोखा पुलिस ने बरामद किया है. मंडल ने बताया कि डीवीसी द्वारा आवंटित ठेका कार्य के तहत पाथरडीह विद्युत सब स्टेशन से एसीसी सीमेंट फैक्टरी, सिंदरी तक 132 केवी का विद्युत तार लगाने का कार्य कराया जा रहा है.
जांच चल रही है
घटना की जानकारी मिली है. छानबीन के पश्चात उचित कार्रवाई की जायेगी. मामले का उद्भेदन जल्द हो जायेगा.
किशोर गुप्ता, थाना प्रभारी, बलियापुर