– इस्पात मंत्री व धनबाद सांसद के पहल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने की पोस्को अधिकारी से बात- प्लांट लगाने के लिए पोस्को को जमीन सेल मुहैया करायेगा वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो में दक्षिण कोरिया की कंपनी पोस्को 18,000 करोड़ रुपये की लागत से प्लांट बनायेगी. फाइनेक्स टेक्नॉलोजी पर आधारित प्लांट का निर्माण काम जल्द ही शुरू होगा. प्लांट लगाने के लिए पोस्को को जमीन सेल मुहैया करायेगा. इसके लिए इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व धनबाद सांसद पीएन सिंह के पहल पर प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्को के वरीय अधिकारियों से बात की. संबंधित अधिकारियों ने प्लांट निर्माण करने के लिए हामी भर दी है. हालांकि, यह प्लांट पिछली सरकार के कार्यकाल में होना था, पर तकनीकी वजहों से पूरा नहीं हो सका था. रोजगार के साथ क्षेत्र का विकास : प्लांट लगने से बोकारो समेत आस-पास के क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. बोकारो के युवा वर्ग को नौकरी की तलाश करने बाहर नहीं जाना पड़ेगा. प्लांट के कारण बोकारो समेत पूरे राज्य का विकास होगा. बुनियादी सुविधाओं में इजाफा होगा. विदेशी निवेश बोकारो में आने से बोकारो का नाम देश समेत विदेशों में भी बढ़ेगा. बंद होने के कगार पर खड़ें छोटे- मंझोले उद्योग को खड़ा होने का मौका मिल सकेगा.कोट सेल बोकारो के साथ मिल कर पोस्को को प्लांट को पूर्व में ही लगना था. पर तत्कालीन केन्द्र व राज्य सरकार के असहयोग वाली रवैये के कारण काम में देरी हुई. केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद इस दिशा में जरूरी कदम उठाया गया. इसके बाद तेजी आयी. प्लांट के माध्यम से विकास की इबारत गढ़ने का काम केन्द्र की सरकार करेगी.पीएन सिंह, सांसद-धनबाद
बोकारो में 18000 करोड़ की लागत से प्लांट बनायेगा पोस्को
– इस्पात मंत्री व धनबाद सांसद के पहल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने की पोस्को अधिकारी से बात- प्लांट लगाने के लिए पोस्को को जमीन सेल मुहैया करायेगा वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो में दक्षिण कोरिया की कंपनी पोस्को 18,000 करोड़ रुपये की लागत से प्लांट बनायेगी. फाइनेक्स टेक्नॉलोजी पर आधारित प्लांट का निर्माण काम जल्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement