27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे आइएसएल ग्रुप के निदेशक डॉ जेके सिन्हा

संवाददाता. धनबादआइएसएल स्कूल ग्रुप के निदेशक डॉ जेके सिन्हा नहीं रहे. शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दोपहर दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे कैंसर से पीडि़त थे और उनकी उम्र करीब 74 वर्ष थी. डॉ सिन्हा ने कोयलांचल को शिक्षा से रोशन किया. और यह संयोग ही रहा कि सरस्वती पूजा के […]

संवाददाता. धनबादआइएसएल स्कूल ग्रुप के निदेशक डॉ जेके सिन्हा नहीं रहे. शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दोपहर दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे कैंसर से पीडि़त थे और उनकी उम्र करीब 74 वर्ष थी. डॉ सिन्हा ने कोयलांचल को शिक्षा से रोशन किया. और यह संयोग ही रहा कि सरस्वती पूजा के दिन ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने पीछे वे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. उनकी पत्नी एवं दो बेटे व एक बेटी है. एक बेटा अनुराग सिन्हा अमेरिका में कार्यरत हैं, जबकि दूसरे बेटे डॉ अनुपम सिन्हा धनबाद में ही चिकित्सक हैं. डॉ सिन्हा का पार्थिव शरीर दिल्ली से शनिवार को शाम पांच बजे सड़क मार्ग से उनके परिजन लेकर रवाना हो चुके हैं, जिसके रविवार दोपहर तक धनबाद पहुंचने की उम्मीद है.कई स्कूलों की स्थापना की : आइएसएल (आइएसएम), आइएसएल झरिया, किड्स गार्डन स्कूल हीरापुर, किड्स गार्डन झरिया, केएम सेठिया स्कूल, शिशु विहार बस्ताकोला, आइएसएल भूली, आइएसएल सुदामडीह, आइएसएल मुनीडीह आदि स्कूलों की नींव रखी. इसके अलावा धनबाद के नावाडीह में एक इंटरनेशनल स्कूल उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में एक था.सांसद-विधायक ने बताया अपूरणीय क्षति धनबाद. शिक्षाविद् डॉ जेके सिन्हा के निधन पर सांसद पीएन सिंह एवं विधायक राज सिन्हा ने गहरा शोक जताया है. सांसद ने कहा कि डॉ सिन्हा ने कोयलांचल में शिक्षा का अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विधायक ने कहा कि डॉ सिन्हा के निधन से धनबाद जिले को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने धनबाद में कई बड़े शिक्षण संस्थानों की स्थापना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें