स्थापना दिवस पर सीसीएसओ के नौ कर्मी सम्मानित निर्मला कुष्ठ आश्रम को दिये दो व्हील चेयर फोटो- संवाददाता, धनबाद स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई केंद्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान (सीसीएसओ) में शनिवार को सेल स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर कार्यपालक निदेशक डीके सामा व महाप्रबंधक सुदीप कुमार बसाक ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एकजुट होकर कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलायी. कंपनी में 25 वर्ष सेवा प्रदान करने के उपलक्ष्य में सीसीएसओ के नौ कार्मिक को श्री सामा व श्री बसाक ने दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. निकाली प्रभात फेरी : अहले सुबह प्रभात फेरी में सेल कर्मचारियों व अधिकारियों ने ‘हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल, देश का विकास कौन करेगा सेल करेगा सेल करेगा व सेल के पहियों पर घूम रहा है भारतीय रेल…’आदि नारे लगाये. दिये दो व्हील चेयर : निदेशक श्री सामा ने निर्मला कुष्ठ आश्रम गोविंदपुर जा कर अस्पताल को दो व्हील चेयर प्रदान किया. स्कूल के बच्चों के बीच टॉफी व चॉकलेट भी बांटेे. आयोजन में योगेंद्र कुमार पासवान, प्रांजलि, राजीव तिवारी, असित बरन दास, मोहित मालपानी, सेनापति, धर्मेंद्र कुमार, एसके साहू, रमेश बक्शी, शंकर टोप्पो, राजेश रजक, रामहरि खडका, चंद्रकांत रंजन आदि सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
‘हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल’
स्थापना दिवस पर सीसीएसओ के नौ कर्मी सम्मानित निर्मला कुष्ठ आश्रम को दिये दो व्हील चेयर फोटो- संवाददाता, धनबाद स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई केंद्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान (सीसीएसओ) में शनिवार को सेल स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर कार्यपालक निदेशक डीके सामा व महाप्रबंधक सुदीप कुमार बसाक ने सभी अधिकारियों व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement