बालीडीह. आदिवासी सेंगल अभियान की बैठक विस्थापित उत्तरी क्षेत्र कनारी में संयोजक धीरन सोरेन के अध्यक्षता में शनिवार को हुई. नेताओं ने एक स्वर में कहा : झारखंड प्रदेश में किसी भी बहाली से पूर्व स्थानीय नीति बनायी जाये. साथ ही शिक्षक नियुक्ति का पुरजोर विरोध किया. बैठक में सुखदेव मुर्मू, विनोद हांसदा, भीम मुर्मू, मोहन सोरेन, गुहीराम हेंब्रम, हरि टुडू, कालीचरण बेसरा, सुरजदेव हेंब्रम आदि ने अपना विचार व्यक्त किया.सर्टिफिकेट का वितरण आजबालीडीह. तुपकाडीह स्टेशन मार्ग स्थित जीसीआइटी कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा 25 जनवरी को समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया जायेगा. उक्त जानकारी संस्थान के निदेशक विकास कुमार ने दी. बताया : समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण तथा बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल समेत विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सुभाष चंद्र महतो, बीडीओ जरीडीह रिंकू कुमारी शिरकत करेंगी. 28 को बोकारो नहीं आयेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस बालीडीह. घना कोहरा के कारण दिल्ली से चलने वाली विभिन्न ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है. 28 जनवरी को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 2801 अप बोकारो होकर नयी दिल्ली को नहीं जायेगी. वहीं नयी दिल्ली से बोकारो आनेवाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 2802 डाउन 30 जनवरी को रद्द कर दी गयी है. यह जानकारी बोकारो रेलवे स्टेशन में कार्यरत कमर्शियल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार ने दी. बताया : घना कोहरा छाये होने के कारण कई गाडि़यां करीब 24 घंटे विलंब से चल रही है.
एएसए नेताओं ने शिक्षक नियुक्ति का किया विरोध
बालीडीह. आदिवासी सेंगल अभियान की बैठक विस्थापित उत्तरी क्षेत्र कनारी में संयोजक धीरन सोरेन के अध्यक्षता में शनिवार को हुई. नेताओं ने एक स्वर में कहा : झारखंड प्रदेश में किसी भी बहाली से पूर्व स्थानीय नीति बनायी जाये. साथ ही शिक्षक नियुक्ति का पुरजोर विरोध किया. बैठक में सुखदेव मुर्मू, विनोद हांसदा, भीम मुर्मू, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement