एसएसएलएनटी में वेदांत दर्शन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न वरीय संवाददाता धनबाद. आचार्य वेदांता वर्ल्ड गीता फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ शिवेंद्र नागर ने कहा है कि एक ही दोस्त व एक ही दुश्मन है, वह आप खुद हैं. खुद को ठीक रखो, उसी में सबका भला है. उन्होंने बताया कि वेदांत दर्शन व्यक्ति को सही मार्ग पर लाता है. जब व्यक्ति सही हो जायेगा तो समाज, राज्य व देश खुद सही हो जायेगा. डॉ नागर शुक्रवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से वेदांत दर्शन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह मंे बोल रहे थे. दूसरे को ठीक करने में अहंकार : डॉ नागर ने बताया कि दूसरे को ठीक करने में अहंकार है. किसी खास के बिगड़ जाने या गलत मार्ग पकड़ लेने से उसके पूरे कौम को गलत नहीं ठहराया जा सकता. किसी के शरीर से यदि कोई डॉक्टर किडनी की चोरी करता है तो इसका मतलब यह नहीं कि सभी डॉक्टर वैसे ही हैं. तन,मन, धन, बुद्धि व अध्यात्म के जरिये ही उत्थान संभव है. वेद में ही सर्वश्रेष्ठ सुख है. मौके पर रिम्स मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश ने व्यक्ति के अंदर स्थित अहं, परम अहम पर विस्तृत चर्चा करते हुए उसके लाभ व कमी पर विस्तार से उदाहरण दिया. उन्होंने चेतन व अचेतन मन के प्रभाव की चर्चा की. ये भी थे सहभागी : समारोह को विभावि के सीसीडीसी डॉ एसके अग्रवाल, प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव, डॉ केके शर्मा, डॉ पीके झा, आयोजन सचिव रीता कुमारी शर्मा सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
खुद को ठीक रखने में सबका भला : डॉ नागर
एसएसएलएनटी में वेदांत दर्शन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न वरीय संवाददाता धनबाद. आचार्य वेदांता वर्ल्ड गीता फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ शिवेंद्र नागर ने कहा है कि एक ही दोस्त व एक ही दुश्मन है, वह आप खुद हैं. खुद को ठीक रखो, उसी में सबका भला है. उन्होंने बताया कि वेदांत दर्शन व्यक्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement