23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल के कवि सम्मेलन में डूबकी लगाते रहे श्रोता

फोटोसंवाददाता, धनबाद. स्टील आथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) केंद्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान द्वारा शुक्रवार को कोयला नगर स्थित बीसीसीएल के सामुदायिक भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में कवियों को सम्मानित कर किया गया. मौके पर सेल के निदेशक डीके सामा, बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी, डीटी (ओपी) डीसी झा, […]

फोटोसंवाददाता, धनबाद. स्टील आथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) केंद्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान द्वारा शुक्रवार को कोयला नगर स्थित बीसीसीएल के सामुदायिक भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में कवियों को सम्मानित कर किया गया. मौके पर सेल के निदेशक डीके सामा, बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी, डीटी (ओपी) डीसी झा, डीटी (पीपी) अशोक सरकार, डीएफ अमिताभ साहा, डीपी विनय कुमार पंडा, सेल के जीएम एसके बसाक, डीजीएम केके तिवारी, एस चौधरी, एस कुमार के अलावा सेल अधिकारी व बीसीसीएल के अधिकारी उपस्थित थे. मंच का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रांजलि व पीआरओ (सेल) वाइके पासवान ने किया. इस दौरान कवि डॉ सर्वेश अस्थाना (मुंबई), सुदीप भोले (जबलपुर), डॉ संज्ञा तिवारी (गाजीपुर), दिलीप चंचल (धनबाद) व महेश नंदी (बोकारो) से आये कवियों ने एक से एक कविता सुना कर लोगों को लोट-पोट कर दिया. संज्ञा तिवारी की कविता वो तेरा रूठना, मेरा मनाना याद आता है, मुझे तो अभी वो वक्त गुजरा जमाना याद आता है. खफा हो कभी बैठी, मुझको मनाने के लिए मेरे गीतों को तेरा गुनगुना याद आता है, सुन कर लोगों ने जम कर तालियां बजायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें