फोटोवरीय संवाददाताधनबाद. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ समेत अन्य सात सूत्री मांगों को लेकर झाविमो जिला कमेटी की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने की. शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. धरनास्थल पर आयोजित सभा में केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद ने कहा कि जनता ने पार्टी को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है. सरकार को समर्थन देने का नहीं. पार्टी ने अपनी इस भूमिका को आज से निभाना शुरू कर दिया है. सड़क से लेकर सदन तक पार्टी भूमि अधिग्रहण कानून का जोरदार विरोध करेगी. वर्तमान कानून उद्योगपतियों के पक्ष में बनाया गया है. धरना को योगेंद्र यादव, नागेंद्र शुक्ला, लालबाबू प्रसाद, पार्षद प्रफुल्ल मंडल, पिंकू साहू, विनोद पासवान, बंटी राय, शंभु सिंह, बलदेव महतो, राकेश चौधरी, राकेश सिंह, फातिमा अंसारी, सूरजकांत सोरेन, कलाम खान, उचित महतो समेत अन्य ने संबोधित किया. राज्यपाल के नाम सात सूत्री स्मार पत्र उपायुक्त को दिया गया. स्मार पत्र में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 वापस लेने, बालू घाटों की नीलामी रद्द करने, शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में संशोधन कर झारखंड के छात्रों को प्राथमिकता देने आदि मांग शामिल है.
भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ झाविमो का धरना
फोटोवरीय संवाददाताधनबाद. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ समेत अन्य सात सूत्री मांगों को लेकर झाविमो जिला कमेटी की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने की. शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement