धनबाद: श्रमिक चौक के पास जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लगाये गये डेलिनेटर एक-एक कर गायब हो रहे हैं. अभी तक एक दर्जन डेलिनेटर उखड़ गये है. परिवहन विभाग से मिले 380 डेलिनेटर में करीब 90 डेलिनेटर को एनएच ने श्रमिक चौक पर लगाया था. इससे कुछ दिनों तक चौक के पास जाम से आम लोगों को थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन अब धीरे-धीरे डेलिनेटर उखड़ रहे हैं. एक जगह बीच से ही डेलिनेटर को हटा कर रास्ता बना दिया गया है. इससे हो कर ऑटो व बाइक वाले आ-जा रहे हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं.
एक डेलिनेटर नौ सौ का : बताया जाता है कि परिवहन विभाग ने एक डेलिनेटर को नौ सौ रुपये में खरीदा है. इसके फिटिंग चार्ज में एक सौ रुपये और जुड़ गये. इस तरह से एक डेलिनेटर सड़क में लगाने में एक हजार रुपये खर्च हुए. इधर, आम लोगों का कहना है कि डेलिनेटर की जगह यदि ऐंगल लगाया जाता तो, बेहतर होता. ऐंगल को आसानी से कोई उखाड़ भी नहीं सकता और डेलिनेटर की तुलना में मजबूत भी होता है.
नये डेलिनेटर लगायेंगे : इस बाबत डीएसपी टू राज कुमार शर्मा ने बताया कि पहले की तुलना में अभी जाम नहीं लग रहा है. रात में हो सकता है वाहन चालकों ने डेलिनेटर तोड़ दिये हों. जहां-जहां डलिनेटर तोड़े गये हैं, उस जगह पर नये लगाये जायेंगे. पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी.