बाबूलाल झारखंड विस्थापित संघर्ष मोरचा द्वारा भूमि अधिग्रहण घोटाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे. बाबूलाल ने कहा कि आइएसएम विस्तारीकरण, भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व एमपीएल के लिए अधिग्रहीत जमीन के मुआवजा भुगतान में भारी घोटाला हुआ है. जमीन मालिकों के न्याय मिलने व दोषी के खिलाफ कार्रवाई होने तक लड़ाई जारी रहेगी.भूमि अधिग्रहण कानून किसान व गरीबों के हित में नहीं है.
Advertisement
धनबाद में भूमि अधिग्रहण में घोटाला : बाबूलाल
धनबाद: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में भूमि अधिग्रहण में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. अधिग्रहण के बाद भी असली जमीन मालिकों को मुआवजा नहीं मिला है. धनबाद में जेआरडीए द्वारा रिंग रोड व आवास निर्माण के लिए कई मौजों की जमीन अधिग्रहीत की गयी है, लेकिन इसके मुआवजे की […]
धनबाद: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में भूमि अधिग्रहण में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. अधिग्रहण के बाद भी असली जमीन मालिकों को मुआवजा नहीं मिला है. धनबाद में जेआरडीए द्वारा रिंग रोड व आवास निर्माण के लिए कई मौजों की जमीन अधिग्रहीत की गयी है, लेकिन इसके मुआवजे की राशि अफसर व बिचौलियों ने हड़प ली.
झाविमो सचिव रमेश राही ने कहा कि धनबाद में अधिग्रहण जमीन का मुआवजा घोटाला एक हजार करोड़ से अधिक का है. डीसी ने कमेटी बनाकर जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट सौंप दी गयी है. रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. धरना की अध्यक्षता बीरेंद्र हांसदा व संचालन कन्हैया पांडेय ने किया. धरना में प्रफुल्ल मंडल, गणपत महतो, रायमुनी देवी, सुनीजन हांसदा, दीपक चौधरी, दीपेन प्रमाणिक रंजन महतो, सुधीर कुमार, शनिचर बेसरा, दीपक साव आदि मौजूद थे.
माइक हो गयी खराब : जैसे ही बाबूलाल के संबोधन की बारी आयी माइक खराब हो गयी. कुछ देर के बाद दूसरी माइक लायी गयी तब बाबूलाल ने भाषण दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement