क्लब में नहीं हुई थी मारपीट, इंवेट के लोग आपस में किये थे धक्का-मुक्की, इंडिया इवेंट को किया गया ब्लैक लिस्टेट वरीय संवाददाता, धनबादधनबाद का गौरव है धनबाद क्लब. 31 दिसंबर की रात कार्यक्रम के दौरान कोई घटना नहीं घटी थी. साजिश के तहत क्लब को बदनाम करने की कोशिश की गयी. हां, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर इंडिया इवेंट के लोग आपस में उलझे जरूर थे. सीसीटीवी कैमरा से इसकी पुष्टि भी हो चुकी है. प्रोग्राम में दो लोग बाहर से घुसे थे. इसके लिए तीन गार्ड को दंडित भी किया जा चुका है. धनबाद क्लब के सचिव संजीव वियोत्रा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इंडिया इवेंट ग्रुप पहले भी यहां दो बार कार्यक्रम कर चुका है. इस बार इंडिया इवेंट ग्रुप का काफी खराब परफॉरमेंस था. एग्रीमेंट के अनुसार इंडिया इवेंट ने कार्यक्रम पेश नहीं किया. साजिश के तहत ऐसा किया या कोई और मंशा थी. इंडिया इवेंट के मैनेजर से पूछा जायेगा. इंडिया इवेंट के लोग एक नहीं कई गलतियां की. एक तो उनका कार्यक्रम ठीक नहीं था. दूसरी ओर डांस फ्लोर पर आपस में उलझ भी गये. दोनों मामले मेंं क्लब मैनेजमेंट ने उसे ब्लैक लिस्टेट कर दिया है. आगे से क्लब में इंडिया इवेंट का कोई प्रोग्राम नहीं होगा. डीसी साहब के शो-कॉज की बात गलत है. डीसी ने क्लब मैनेजमेंट को कोई शो कॉज नहीं किया है. हालांकि सीसीटीवी कैमरा की पूरी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी गयी है. भ्रांति खबर को देखते हुए क्लब के कार्यकारिणी डॉ पीके चटर्जी, संजीव वियोत्रा, मनोज जैन, अमित जैन, अशोक चौरसिया, भरत नरूला, विशाल गंडोत्रा, मनोज कुमार, किशन कुमार डोकानिया ने 14 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच की. जांच में मारपीट जैसी कोई घटना की पुष्टि नहीं हुई.
BREAKING NEWS
31 की रात की घटना पर धनबाद क्लब ने रखा अपना पक्ष
क्लब में नहीं हुई थी मारपीट, इंवेट के लोग आपस में किये थे धक्का-मुक्की, इंडिया इवेंट को किया गया ब्लैक लिस्टेट वरीय संवाददाता, धनबादधनबाद का गौरव है धनबाद क्लब. 31 दिसंबर की रात कार्यक्रम के दौरान कोई घटना नहीं घटी थी. साजिश के तहत क्लब को बदनाम करने की कोशिश की गयी. हां, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement