29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल समागम की प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता

बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी : सांसद संवाददाता. धनबादमध्य विद्यालय, कोलाकुसमा में गुरुवार से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2015 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता की शुरुआत सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा व उपायुक्त प्रशांत कुमार ने झंडी दिखा कर की. सांसद श्री सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में इन सारी […]

बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी : सांसद संवाददाता. धनबादमध्य विद्यालय, कोलाकुसमा में गुरुवार से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2015 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता की शुरुआत सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा व उपायुक्त प्रशांत कुमार ने झंडी दिखा कर की. सांसद श्री सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में इन सारी गतिविधियों का बहुत योगदान है. विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि इससे खेल के साथ शिक्षा का भी विकास होगा. वहीं उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि 30-31 जनवरी को जिला स्तरीय बाल समागम आयोजित किया जायेगा. डीइओ धर्म देव राय ने कहा कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग की पहल है. पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए गुरुवार एवं छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए शुक्रवार को खेल होंगे. मौके पर डीएसइ बांके बिहारी सिंह, धनबाद बीडीओ, धनबाद सीओ आदि पदाधिकारी मौजूद थे. पहले दिन जलेबी रेस, बोरा दौड़ सही कई सौ मीटर की दौड़ आयोजित की गयी. खेलों का संचालन शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा आदि ने किया.यह कैसी प्रतियोगिता-बॉक्स — पहली-पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की एक साथ दौड़ हुई. इसमें सीनियर कक्षा के स्टूडेंट्स अपने जूनियर पर भारी पड़े, जो बिल्कुल सामान्य बात थी. इसी तरह पहली-पांचवीं के बच्चों के बीच कई अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई. इस तरह प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों एवं बच्चों के अभिभावकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब शुक्रवार को छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों की ऐसी ही प्रतियोगिता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें