22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी की चंदौली से पहुंचा मनीराम का शव

यूपी जाने के दौरान ट्रेन में बेहोश मिला मनीराम संवाददाता, गोमियागोमिया प्रखंड के खम्हरा गांव निवासी मनीराम मुर्मू (42) का शव उत्तर प्रदेश के चंदौली से गुरुवार को घर पहुंचा. उसका शव पहुंचने से गांव में मातम है. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार मनीराम अपने कुछ साथियों के साथ […]

यूपी जाने के दौरान ट्रेन में बेहोश मिला मनीराम संवाददाता, गोमियागोमिया प्रखंड के खम्हरा गांव निवासी मनीराम मुर्मू (42) का शव उत्तर प्रदेश के चंदौली से गुरुवार को घर पहुंचा. उसका शव पहुंचने से गांव में मातम है. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार मनीराम अपने कुछ साथियों के साथ नौकरी की तलाश में ट्रेन से यूपी जा रहा था. इसी दौरान वह बेहोशी की हालत में मुगलसराय के पास मिला. पुलिस ने उसे चंदौली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आधार कार्ड से घर का पता चला. चंदौली पुलिस ने आइइएल गोमिया थाना को इसकी सूचना दी. गोमिया पुलिस ने शव को प्राप्त करने के लिए खम्हरा के मुखिया बंटी उरांव को सूचना दी. इसके बाद मनीराम के शव को गोमिया लाया गया. इधर, सूचना मिलने के बाद गोमिया सीओ जेसी विनीत केरकेट्टा, प्रमुख कांति देवी के अलावा मुखिया बंटी उरांव मृतक के घर पहुंचे. परिजनों को ढांढ़स बंधाया. दाह संस्कार के लिए तत्काल आर्थिक मदद दी. सीओ ने मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना का लाभ देने की बात कही. तत्काल 50 किलो चावल उपलब्ध कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें