संदीप पर आठ लाख व नुनूचंद पर दो लाख का पुरस्कार, प्रशांत व दीनदयाल भी इनामीअभय कुमार, धनबादभाकपा माओवादी उत्तरी छोटानागपुर के सब जोनल कमांडर अजय महतो उर्फ मोछू उर्फ टाइगर उर्फ बड़का दा पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. चांदो महतो का पुत्र अजय गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पांडेयडीह का रहने वाला है. राज्य सरकार की ओर से टाइगर को पकड़ने व उसकी गिरफ्तारी की सूचना देनेवालों को यह इनाम की राशि दी जायेगी. राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद स्पेशल ब्रांच से सभी एसपी को इस संंबंध में सूचना दे दी गयी है. अजय धनबाद जिले के आधा दर्जन माओवादी कांडों में वांछित है. टुंडी, तोपचांची व हरिहरपुर थाना पुलिस को उसकी तलाश है. अजय के सहयोगी पारसनाथ सब जोनल कमांडर नुनूचंद महतो पर दो लाख का इनाम घोषित है. दोनों धनबाद व गिरिडीह के माओवादी कांड में वांछित है. नूनूचंद पीरटांड़ थाना क्षेत्र भेलवाडीह का रहने वाला है. पुलिस को नीमियाघाट थाना क्षेत्र के होकीडीह निवासी प्रशांत मांझी व पीरटांड़ के झलुआडीह निवासी दीनदायल मांझी की भी तलाश है. दोनों को भी पुलिस ने इनामी घोषित किया है लेकिन इनाम की राशि तय नहीं हुई है.भाकपा माओवादी बीजेएनएसी स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य पीरटांड़ गंझऊ टोला निवासी संदीप दा उर्फ संदोप सोरेन उर्फ मोतीलाल पर आठ लाख का इनाम घोषित है. डुमरी जरीडीह निवासी रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भयजी उर्फ वीर सेन जी पर भी सात लाख का इनाम है. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला पुलिस को माओवादियों पर घोषित इनाम की सूचना दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
नक्सली अजय महतो पर सात लाख का इनाम
संदीप पर आठ लाख व नुनूचंद पर दो लाख का पुरस्कार, प्रशांत व दीनदयाल भी इनामीअभय कुमार, धनबादभाकपा माओवादी उत्तरी छोटानागपुर के सब जोनल कमांडर अजय महतो उर्फ मोछू उर्फ टाइगर उर्फ बड़का दा पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. चांदो महतो का पुत्र अजय गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement