19 स्टूडेंट्स मंे सभी उत्तीर्णइंद्राणी बनी विवि टॉपर धनबाद. पीके राय कॉलेज के पीजी बांग्ला विभाग ने सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन कर विवि स्तर पर परचम लहराया है. पीके राय कॉलेज के कुल 19 स्टूडेंट्स ने सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी बेहतर अंकों से उत्तीर्ण हुई हैं. इसमें इंद्राणी मुखर्जी 73.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विवि टॉपर घोषित हुई हंै. पीके राय में पीजी बांग्ला का यह दूसरा साल है. बेहतरीन सफलता पर प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने विभागाध्यक्ष मानस आचार्य सहित तमाम स्टूडेंट्स को बधाई दी है. प्राध्यापिका बन बांग्ला को आगे बढ़ाना है : इंद्राणी अंडाल(पबं) की रहने वाली छात्रा इंद्राणी मुखर्जी धनबाद में एक हॉस्टल में रह कर पीके राय कॉलेज में पीजी बांग्ला की पढ़ाई कर रही है. वह स्कूली दौर से क्लास में हमेशा फर्स्ट आती रही है. पिता निसित मुखर्जी इसीएल में कार्यरत हैं, जबकि मां मीता मुखर्जी हाउस वाइफ. अपनी सफलता का श्रेय वह माता-पिता व पीके राय के पीजी फैकल्टी को देती है. इंद्राणी ने बताया कि बंगाल के वर्द्धमान में भी वह पढ़ाई कर सकती थी, लेकिन धनबाद में ही पढ़ाई करने की इच्छा थी. बंगला के प्रति अधिक रुचि रखने वाली इंद्राणी कहती है कि उसका लक्ष्य प्राध्यापिका बन बंगला को आगे बढ़ाना है.
BREAKING NEWS
बांग्ला पीजी : पीके राय ने मचाया धमाल
19 स्टूडेंट्स मंे सभी उत्तीर्णइंद्राणी बनी विवि टॉपर धनबाद. पीके राय कॉलेज के पीजी बांग्ला विभाग ने सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन कर विवि स्तर पर परचम लहराया है. पीके राय कॉलेज के कुल 19 स्टूडेंट्स ने सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी बेहतर अंकों से उत्तीर्ण हुई हैं. इसमें इंद्राणी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement