धनबाद: धनबाद थानांतर्गत धैया मंडल बस्ती में 65 वर्षीया विधवा महिला सावित्री रानी दे की हत्या रविवार को उनके घर में ही कर दी गयी. सोमवार को पड़ोस में रहने वाले परिजन महिला के घर गयी तो देखा कि वह जमीन पर गिरी हुई है और मुंह से खून निकल रहा है. उन्होंने धनबाद थाना […]
धनबाद: धनबाद थानांतर्गत धैया मंडल बस्ती में 65 वर्षीया विधवा महिला सावित्री रानी दे की हत्या रविवार को उनके घर में ही कर दी गयी. सोमवार को पड़ोस में रहने वाले परिजन महिला के घर गयी तो देखा कि वह जमीन पर गिरी हुई है और मुंह से खून निकल रहा है.
उन्होंने धनबाद थाना व स्थानीय पार्षद को फोन कर घटना की जानकारी दी. धनबाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. घर के सामान अस्त-व्यस्त मिले. मानो लूट-पाट हुई हो. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस इसे सुनियोजित तरीके से हत्या की घटना मान रही है. मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला के पति बैधनाथ दे की मौत अक्तूबर में हुई है. वह बारह साल पहले सिंफर से इलेक्ट्रिकल सुपर वाइजर के पद से रिटायर हुए थे. नि:संतान होने के कारण कई साल पहले माला नामक एक बच्ची को गोद लिया था. उसकी शादी पांच साल पहले चेलियामा (पुरुलिया) में कर दी थी. जबकि बैधनाथ के पांच भाई उसी मुहल्ला में रहते हैं. मृतका का भतीजा सुशील दे ने बताया कि रविवार को पूरा दिन घर बंद था. सोमवार की सुबह आस-पास रहने वाली महिला परिजन उनके घर पर गये. सावित्री घर के अंदर गलियारा में गिरी पड़ी थी. महिला के ऊपर का होंठ कटा हुआ था. गला पर भी निशान था. हाथ पैर काला हो चुका था. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घर में ताला मार दिया.
लूट पाट के दौरान हत्या?
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. परिजन कुछ बताने को तैयार नहीं. घटना के समय महिला अकेले थी. टीवी चल रहा था. शव घर के अंदर गलियारा में पीठ के बल पड़ा था. सिर के पास से खून निकल रहा था. अंदर के कमरे में अलमीरा में चाबी लगी थी. दरवाजा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था. सामने का दोनों दरवाजा भी खुला पड़ा था. पीछे का दरवाजा और खिड़की दोनों खुली पड़ी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर तेज धार हथियार से उसके चेहरे पर वार किया और गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद पीछे के दरवाजा से घर में रखे कीमती सामान को लूट पाट कर फरार हो गया.
संपत्ति विवाद तो नहीं?
धनबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस हत्या के कई पहलू हैं. चार माह पहले पति की मौत हुई. उसके बाद महिला घर में अकेली रहती थी. जमीन भी है. कुछ रुपया भी हो सकता है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मामला लूट-पाट का नहीं लग रहा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ रोशनी पड़ेगी.