Advertisement
गुड न्यूज. सीए-सीपीटी का परिणाम घोषित, झरिया के अभिषेक व मिनी बने सीए
झरिया: अभिषेक अग्रवाल व मिनी सांवड़िया ने सीए में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर झरिया का नाम रोशन किया है. अभिषेक ने बताया कि उन्हें सीए फाइनल की परीक्षा में 412 अंक मिले हैं. झरिया किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 2006 में पास की. 2009 में आरएसवीएम किया. इनका मानबाद झरिया में आवास […]
झरिया: अभिषेक अग्रवाल व मिनी सांवड़िया ने सीए में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर झरिया का नाम रोशन किया है. अभिषेक ने बताया कि उन्हें सीए फाइनल की परीक्षा में 412 अंक मिले हैं. झरिया किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 2006 में पास की. 2009 में आरएसवीएम किया. इनका मानबाद झरिया में आवास है, जहां पिता अशोक अग्रवाल, माता उषा अग्रवाल रहते हैं. पिता कुशल व्यवसायी हैं.
सीए बनाने में पति का सहयोग
राजबाड़ी रोड़, झरिया निवासी मिनी सांवड़िया ने कहा कि सीए फाइनल करने में उनके पति हंसराज बंसल का श्रेय जाता है. वह खुद सीए हैं. उसने सीए फाइनल में 253 अंक प्राप्त किया है, जबकि ग्रुप वन में 226 अंक लायी थीं. दिसंबर, 2010 में सीपीटी परीक्षा में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त की थी. 2007 मैट्रिक परीक्षा बालिका विद्या मंदिर से की. 2009 में 12वीं की परीक्षा राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से की. ग्रेजुएशन दिल्ली से कर सीए की तैयारी में जुट गयी. पिता देवेंद्र सांवड़िया व माता गीता देवी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement