धनबाद: मेनिटोबा यूनिवर्सिटी, कनाडा के साथ बीआइटी सिंदरी के टाइअप पर शुक्रवार को एमओए(मेमोरैंडम ऑफ एग्रिमेंट) हो गया. दिन भर मेनिटोबा की टीम ने संस्थान के विभिन्न ब्रांचों का निरीक्षण किया. एक्सचेंज प्रोग्राम ऑफ स्टूडेंट्स एंड फैकल्टी पर बैठक में कई घंटें तक मंथन के बाद दोनों ओर से तैयार मसौदा पर एमओए किया गया.
अब क्या होगा : दौरे पर आयी टीम कनाडा जाकर विश्वविद्यालय को अपनी रिपोर्ट के साथ एमओए सौंपेगी. इसका बाद एमओयू के लिए पहल शुरू होगी. वहां से डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग अक्तूबर माह में दौरे में बीआइटी सिंदरी आयेंगे तथा निरीक्षण के बाद एमओयू करेंगे.