28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री की एस्कॉर्ट पार्टी ने ट्रक चालक को पीटा

मैथन : सूबे की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी काफिले में शामिल एस्कॉर्ट पार्टी ने झारखंड-बंगाल की सीमा पर अवस्थित समेकित चेक पोस्ट के समीप रविवार की दोपहर एक ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. चालक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने एस्कार्ट पार्टी में शामिल अधिकारी व जवानों की बात पर तत्काल […]

मैथन : सूबे की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी काफिले में शामिल एस्कॉर्ट पार्टी ने झारखंड-बंगाल की सीमा पर अवस्थित समेकित चेक पोस्ट के समीप रविवार की दोपहर एक ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. चालक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने एस्कार्ट पार्टी में शामिल अधिकारी व जवानों की बात पर तत्काल ट्रक को किनारे नहीं किया.
बताया जाता है कि चालक रंजीत यादव समेकित चेकपोस्ट के पास जाम रहने के कारण ट्रक संख्या जेएच10वाइ-7122 को सड़क पर खड़ा किये हुए था. इसी बीच मंत्री जी का काफिला वहां पहुंचा. एस्कॉर्ट पार्टी ने तत्काल ट्रक हटाने का आदेश दिया, लेकिन थोड़ा जाम रहने के कारण ट्रक हटाने में रंजीत को देरी हुई. इस पर जवान व अधिकारी आग बबूला हो गये और रंजीत की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से उसके दाहिने हाथ व आंख पर गंभीर चोट पहुंची.
मैथन पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे बीपी नियोगी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सेंट्रल हॉस्पिटल रेफर कर दिया. ट्रक पर झरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन अंकित था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक झरिया का है. ट्रक बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें