ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सांसद-विधायक से मिलाबलियापुर. रांगामाटी राजा बस्ती के 12 टोला को पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद पीएन सिंह व विधायक फूलचंद मंडल से मिला. ग्रामीणों की समस्याओं को देख सांसद व विधायक ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. विधायक फूलचंद मंडल ने डीसी को दिये प्रेषित पत्र में कहा आदिवासी बहुल राजाबस्ती, सीधाटांड़, जेटकाघुटू जजोडीह, रेहाड़ाघुटू, धीरीपाड़ा, आहड़ीडीह, जिटकाघूटू, जजोडीह, भेन्ड्रगाजाड़ टोला नगर निगम वार्ड 55 में शामिल हैं. यहां निवास करने वाले आदिवासी गरीबी रेखा से नीचे हैं. टोला नगर निगम में शामिल रहने से यहां के लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल पता है. इन टोलों के नगर निगम से मुक्त कर पंचायत में शामिल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय रवानी, शैलेन मंडल, गणपति बाउरी, सपन मंडल शामिल थे. विदित हो कि इस मांग को लेकर सात माह पूर्व छात्र नेता विकास कुमार महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक सप्ताह तक भूख हड़ताल किया था. अधिकारियों के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म हुई थी. झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह ने भी मामले को विधानसभा में उठाया था, फिर भी पहल नहीं हुई.
राजा बस्ती के 12 टोलों को पंचायत में शामिल करने की मांग
ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सांसद-विधायक से मिलाबलियापुर. रांगामाटी राजा बस्ती के 12 टोला को पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद पीएन सिंह व विधायक फूलचंद मंडल से मिला. ग्रामीणों की समस्याओं को देख सांसद व विधायक ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. विधायक फूलचंद मंडल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement