जीजा-साला समेत तीन का कारनामा, गिरिडीह से 50 हजार के साथ एक पकड़ायाधनबाद\\टुंडी. कोलकाता के आजाद जगदीश चंद्र बोस रोड निवासी स्क्रैप कारोबारी रामप्रीत मंडल से शनिवार को टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया जंगल के मारपीट कर तीन लोगों ने पांच लाख रुपये लूट लिये. स्क्रैप दिलाने के नाम पर साथ लेकर जा रहा गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी मो आलम ने ही लूटपाट करायी और सहयोगियों के साथ भाग निकले. लूटपाट में आलम का सहयोगी धरियाडीह का राजेश पांडेय व परातडीह निवासी आलम का साला शमीम था. पीडि़त व्यवसायी ने घटना के बाद टुंडी थाना आकर मामले की शिकायत की. इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय व थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ छापामारी कर लूटपाट में शामिल राजेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. आलम व शमीम (जीजा-साला ) फरार है. आलम ने कोलकाता के कारोबारी को स्क्रैप दिलाने के नाम पर बुलाया था. पूर्व में एक-दो बार वह कारोबारी को स्क्रैप दिलाया था. रामप्रीत कोलकाता से पांच लाख रुपये लेकर आया था. आलम व्यवसायी को अपनी बाइक पर बैठा गिरिडीह ले जा रहा था. आलम ने अपने साला शमीम व सहयोगी राजेश पांडेय को लोधरिया जंगल के पास पहुंच लूटपाट करने को कहा था. योजनाबद्ध तरीके से राजेश व शमीम लोधरिया जंगल के समीप बाइक रोकवा मारपीट कर रामप्रीत से पांच लाख रुपये भरा बैग छीन कर भागने लगे. आलम भी व्यवसायी को उतारकर अपनी बाइक से गिरिडीह की ओर भाग निकला. व्यवसायी की शिकायत पर तत्काल पुलिस रेस हुई और लूट का 50 हजार पांच सौ रुपये के साथ राजेश पांडेय पकड़ा गया.
टुंडी में कोलकाता के कारोबारी को मारपीट कर पांच लाख लूटे
जीजा-साला समेत तीन का कारनामा, गिरिडीह से 50 हजार के साथ एक पकड़ायाधनबाद\\टुंडी. कोलकाता के आजाद जगदीश चंद्र बोस रोड निवासी स्क्रैप कारोबारी रामप्रीत मंडल से शनिवार को टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया जंगल के मारपीट कर तीन लोगों ने पांच लाख रुपये लूट लिये. स्क्रैप दिलाने के नाम पर साथ लेकर जा रहा गिरिडीह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement