16 बोक 56 – सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देते प्रसिद्ध मूर्तिकार माणिक दास गोस्वामी- 15 वर्ष की उम्र से ही मूर्तियां बना रहे हैं माणिकप्रतिनिधि, जैनामोड़अगर किसी काम को पूरे लगन से किया जाये तो प्रसिद्धि निश्चित तौर पर आपके पीछे आती है. जरीडीह प्रखंड के बांधडीह के ब्राह्मण टोला निवासी माणिक दास गोस्वामी (35) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. महज 15 वर्ष की उम्र से ही मूर्तियां बना रहे माणिक आज पूरे क्षेत्र में अपनी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं. जिन मूर्तियों को ये अपने हाथों से छूते हैं, ऐसा लगता है मानो वे बोल उठी हों. मूर्तियों की कीमत भी बिल्कुल जायज. माणिक बताते हैं कि पिछली तीन पीढि़यों से उनका परिवार इस पेशे से जुड़ा है. पूजा-त्योहारों के दौरान भी इनकी बनायी मूर्तियां ही लोगों की पहली पसंद होती हैं. यह इनकी कला का ही असर है कि बालीडीह, तुपकाडीह जरीडीह, कसमार, पेटरवार, अंगबाली, खुटरी, अराजू, भस्की आदि गांवों के दूर-दराज इलाकों से भी लोग बड़ी संख्या में इनकी मूर्तियों के लिए महीनों लाइन लगा कर इंतजार करते हैं. फिलहाल माणिक मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. फिलहाल 150 से अधिक प्रतिमाएं बनाने का ऑर्डर ये ले चुके हैं. न्यूनतम 300 और अधिकतम 1200 रुपये तक की मूर्तियां इन्होंने इस बार बनायी है. कहते हैं : मृर्तियों की कीमत लगायी जा सकती है, लेकिन कला की नहीं. मेरी बनायी हुई मूर्तियों को लगभग सभी पंडालों में स्थान मिलता है, यही मेरे लिए सम्मान की बात है.
BREAKING NEWS
मूर्तियों में जान डालते हैं माणिक दास गोस्वामी
16 बोक 56 – सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देते प्रसिद्ध मूर्तिकार माणिक दास गोस्वामी- 15 वर्ष की उम्र से ही मूर्तियां बना रहे हैं माणिकप्रतिनिधि, जैनामोड़अगर किसी काम को पूरे लगन से किया जाये तो प्रसिद्धि निश्चित तौर पर आपके पीछे आती है. जरीडीह प्रखंड के बांधडीह के ब्राह्मण टोला निवासी माणिक दास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement