गोेविंदपुर प्रभारी ने किया औचक निरीक्षण बरवाअड्डा. गोविंदपुर सीएचसी प्रभारी डॉ जीतेश रंजन ने शुक्रवार को बिराजपुर अस्पताल का निरीक्षण किया़ डॉ रंजन दिन के 11 बजे अस्पताल पहुंचे़ देखा अस्पताल में ताला बंद है. अस्पताल के समीप गाड़ी देख कर ग्रामीण इकट्ठे होने लगे़ ग्रामीणों से बिना पूछताछ किये प्रभारी निकल गये़ इस संबंध में पूछने पर डॉ रंजन ने कहा कि अस्पताल निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया है़ डॉक्टर एवं कोई कर्मी उपस्थित नहीं पाये गये़ एएनएम खामा मंडल एवं अन्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है़ जहां तक डॉक्टर के अनुपस्थित रहने की बात है तो पूर्व में डॉ नीलम बाला की यहां पोस्िंटग की गयी थी. फिर वह डेपुटेशन पर झरिया में थीं़ फिर उनका डेपुटेशन रद कर बिराजपुर कर दिया गया है, लेकिन वह यहां नहीं दिखीं. हमेशा बंद रहता है उप स्वास्थ्य केंद्र : बिराजपुर उप स्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद रहता है़ कभी-कभार एक दो घंटा के लिए ही खुलता है. अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण आसपास के ग्रामीण भी यहां इलाज कराने नहीं आते हंै़ गरीब- असहाय ग्रामीण रोगी आते हैं, तो उसे दवा नहीं मिलती है़. कर्मी दवा की कमी बता कर उसे लौटा देते हंै़ स्थानीय मुखिया पूरण रविदास, पंचायत के वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने कई बार सिविल सर्जन से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.़
BREAKING NEWS
निरीक्षण में न डॉक्टर मिले, न कर्मी
गोेविंदपुर प्रभारी ने किया औचक निरीक्षण बरवाअड्डा. गोविंदपुर सीएचसी प्रभारी डॉ जीतेश रंजन ने शुक्रवार को बिराजपुर अस्पताल का निरीक्षण किया़ डॉ रंजन दिन के 11 बजे अस्पताल पहुंचे़ देखा अस्पताल में ताला बंद है. अस्पताल के समीप गाड़ी देख कर ग्रामीण इकट्ठे होने लगे़ ग्रामीणों से बिना पूछताछ किये प्रभारी निकल गये़ इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement