12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक विवाह के बहाने होगा विहंगम समागम

वरीय संवाददाता,धनबाद. सामूहिक विवाह के बहाने गोल्फ मैदान में होगा विहंगम समागम. अलग-अलग धर्म के तीस जोड़े सामूहिक रूप से जन्म-जन्म के बंधन में बंधेंगे. गवाह बनेंगे यहां की हजारों जनता. धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की ओर से 18 जनवरी को शहर के गोल्फ मैदान में पूरे ताम-झाम के साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया […]

वरीय संवाददाता,धनबाद. सामूहिक विवाह के बहाने गोल्फ मैदान में होगा विहंगम समागम. अलग-अलग धर्म के तीस जोड़े सामूहिक रूप से जन्म-जन्म के बंधन में बंधेंगे. गवाह बनेंगे यहां की हजारों जनता. धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की ओर से 18 जनवरी को शहर के गोल्फ मैदान में पूरे ताम-झाम के साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह के अनुसार सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा को सार्थक करने का प्रयास हो रहा है. सभी वर, वधू एक जैसी ड्रेस पहनेंगे. 120 फीट लंबा व 40 फीट चौड़ा स्टेज पर तीस जोड़ों का एक साथ वरमाला होगी. अलग से चार मंच बनाये जायेंगे, जहां से सभी धर्मों के गुरु नये जोड़ों को आशीर्वाद देंगे.तीस गाडि़यों में निकलेगी बरातसामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों की शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह की व्यवस्था की गयी है. तीस सजी गाडि़यों में कला भवन से बरात निकलेगी. जो रणधीर वर्मा चौक, हटिया मोड़ होते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंचेगी. यहां बरातियों का भव्य स्वागत किया जायेगा. सजाये गये धर्मस्थल सामूहिक विवाह को ले कर शहर के सभी धर्मस्थलों को सजाया गया है. बड़े मंदिर, मसजिद, चर्च, गुरुद्वारा के अलावा प्रमुख चौक-चौराहों, बड़े सरकारी प्रतिष्ठानों को भी सजाया गया है. इस आयोजन में धर्म संस्थानों का सहयोग लिया गया है. नारेबाजी नहीं होगीएसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने धनबाद के नागरिकों से सामूहिक विवाह के दौरान किसी तरह की नारेबाजी नहीं करने की अपील की है. लोगों से बड़ी संख्या में शामिल हो कर समारोह को यादगार बनाने तथा नव दंपति को आशीर्वाद देने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें