नाराज कर्मी 17 को करेंगे एमडी का घेराव वरीय संवाददाता, धनबादखनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) में पिछले कुछ माह से वेतन भुगतान में प्रबंधन की मनमानी का आरोप अब आंदोलन का रूप लेने लगा है. 17 जनवरी को इस मामले में कर्मियों ने एमडी डॉ रविंद्र सिंह का घेराव करने का निर्णय लिया है. घेराव का नेतृत्व प्राधिकार कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति करेगी.क्या है मनमानी : मुख्यालय में लेखा व प्रशासनिक विभाग के कर्मी, यूनियन के नेता तथा अन्य दबंग लोग एमडी पर दबाव बना कर तीन-चार महीने का वेतन एकमुश्त ले लेते हैं, जबकि सामान्य कर्मी वेतन भुगतान के लिए टकटकी लगाये रहते हैं. पिछले नवंबर में सामान्य कर्मियों को अगस्त 2012 का वेतन मिला है. किसी का वेतन नियमित तो किसी का 28 माह का बकाया : प्रबंधन की कृपा से 150 कर्मी नियमित वेतन उठा रहे हैं. जबकि आम तौर पर वेतन 28 माह का बकाया है. वेतन में अनियमितता की बात लेखा विभाग के अधिकारी एसके सिंह ने भी स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि जरूरी वजह दिखा कर एमडी के आदेश पर ही होता है अतिरिक्त वेतन का भुगतान. क्या है यह तरीका हाल में माडा मुख्यालय स्थित प्रशासन के बड़ा बाबू ने तीन माह का वेतन, लेखा विभाग के एक अधिकारी ने दो माह का वेतन, एक लिपिक ने दो माह का वेतन लिया. इनके अलावा कोई डेढ़ दर्जन कर्मियों ने प्रबंधन की कृपा पर दो माह-तीन माह का अतिरिक्त वेतन उठाया है. जब कि दिलीप डोम की बेटी की शादी का आवेदन चार माह से प्रबंधन की कृपा की बाट जोह रहा है. दिलीप डोम जैसे और भी कर्मी हैं, जिनकी कोई सुनने वाला नहीं.
BREAKING NEWS
माडा की नेतागिरी : अपना पेट भरे, बाकी भूखे मरें
नाराज कर्मी 17 को करेंगे एमडी का घेराव वरीय संवाददाता, धनबादखनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) में पिछले कुछ माह से वेतन भुगतान में प्रबंधन की मनमानी का आरोप अब आंदोलन का रूप लेने लगा है. 17 जनवरी को इस मामले में कर्मियों ने एमडी डॉ रविंद्र सिंह का घेराव करने का निर्णय लिया है. घेराव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement