24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवीपुर में खेलाचंडी मेला आज से

09 बोक 29 – खेलाचंडी देवी स्थलसंवाददाता, गोमियादेवीपुर खेलाचंडी देवी मंदिर, लुग पहाड़ी पर स्थित भोले शंकर मंदिर व महुवाटांड़ के भुकभुकिया में पूजा व मेला के आयोजन को लेकर देवी स्थल सजने लगा है. देवीपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाला तीन दिवसीय मेला गुरुवार से शुरू हो जायेगा. मेला व पूजा […]

09 बोक 29 – खेलाचंडी देवी स्थलसंवाददाता, गोमियादेवीपुर खेलाचंडी देवी मंदिर, लुग पहाड़ी पर स्थित भोले शंकर मंदिर व महुवाटांड़ के भुकभुकिया में पूजा व मेला के आयोजन को लेकर देवी स्थल सजने लगा है. देवीपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाला तीन दिवसीय मेला गुरुवार से शुरू हो जायेगा. मेला व पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता के लिए कमेटी का गठन कर स्वयंसेेवकों का दल तैयार कर लिया गया है. मालूम हो कि खेलाचंडी देवी मंदिर में 15 जनवरी को सैकड़ों बकरों की बलि दी जाति है. स्थानीय लोगों के अनुसार 1765 इ. से देवीस्थल पर मेला लग रहा है. मेला में मीना बाजार, मौत का कुआं, बिजली घर समेत अन्य खेल-तमाशे लोगों को खूब लुभाते हैं.लुगू पहाड़ी पर भी लगता है भक्तों का तांताललपनिया के समीप लुगू पहाड़ी पर भी 14 एवं 15 जनवरी को लगने वाले मेले में दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं. पहाड़ी पर इंद्र गुफा व चंद्र गुफा में सैकड़ों श्रद्धालुओं के विश्राम करने की व्यवस्था होती है. वहीं ऋषि नाला में लोग स्नान करते हैं. मान्यता है कि इसमें नहाने से चर्म रोग दूर होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें