24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियां शिक्षित होंगी, तभी समाज का विकास होगा : चौहान

मां वत्सला भवानी पूजनोत्सव व चौहान परिवार मिलन समारोह14 बोक 36 – पूजनोत्सव सह मिलन समारोह में चौहान समाज के लोग प्रतिनिधि, दुगदास्थानीय पृथ्वी राज चौहान पार्क में मां वत्सला भवानी पूजनोत्सव सह चौहान परिवार मिलन समारोह बुधवार को मनाया गया. अध्यक्षता विद्यासागर उच्च विद्यालय के प्राचार्य सियाराम प्रसाद चौहान ने व संचालन संत कुमार […]

मां वत्सला भवानी पूजनोत्सव व चौहान परिवार मिलन समारोह14 बोक 36 – पूजनोत्सव सह मिलन समारोह में चौहान समाज के लोग प्रतिनिधि, दुगदास्थानीय पृथ्वी राज चौहान पार्क में मां वत्सला भवानी पूजनोत्सव सह चौहान परिवार मिलन समारोह बुधवार को मनाया गया. अध्यक्षता विद्यासागर उच्च विद्यालय के प्राचार्य सियाराम प्रसाद चौहान ने व संचालन संत कुमार चौहान ने किया. कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि अंत विज्ञान संगति नालंदा, बिहार के अध्यक्ष स्वामी कन्हैया दास ने कहा कि मां वत्सला देवी चौहान समाज की कुल देवी हैं. पूरे भारत वर्ष में 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन चौहान समाज के लोग सामूहिक रूप से इनकी पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि चौहान समाज अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं, इसके बावजूद यह समाज अंधविश्वास, अशिक्षा के मकड़ जाल में फंसा हुआ है. एसपी चौहान ने कहा कि समाज तभी सबल हो सकता है, जब समाज की लड़कियां शिक्षित होंगी. कहा : समाज में अमीरी व गरीबी को पाटे बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है. संरक्षक एवं संस्थापक देवानंद चौहान ने कहा कि समाज कि वर्तमान स्थिति पर चिंतन-मनन की आवश्यकता है. मौके पर मुखिया तिलक चौहान, वीणा भारती, देवानंद चौहान, श्यामसुंदर चौहान, महेश चौहान, दयानंद चौहान, सुदामा चौहान, सुरेंद्र चौहान, विजय चौहान, राजकुमार चौहान, विकास चौहान, नरेश चौहान, चंदन चौहान, उमेश चौहान, हरिद्वार चौहान, संजय चौहान समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें