30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल रहा औपबंधिक प्रमाण पत्र, नहीं हो रही जांच

– 60 आवेदन अब भी पड़े हैं सिविल सर्जन कार्यालय में बोकारो. बोकारो जिला में लगभग 300 के आसपास निजी नर्सिंग होम, अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर है. इनमें से 161 नर्सिंग होम, निजी अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर को अबतक सीएस कार्यालय की ओर से औपबंधिक प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है, लेकिन जांच नहीं […]

– 60 आवेदन अब भी पड़े हैं सिविल सर्जन कार्यालय में बोकारो. बोकारो जिला में लगभग 300 के आसपास निजी नर्सिंग होम, अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर है. इनमें से 161 नर्सिंग होम, निजी अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर को अबतक सीएस कार्यालय की ओर से औपबंधिक प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है, लेकिन जांच नहीं की जा रही है. 60 आवेदन पत्र अभी भी सीएस कार्यालय में निबंधन के लिए पड़े हुए हैं. गौरतलब है कि क्लिनिक इस्टैब्लिस्टमेंट एक्ट के तहत सीएस कार्यालय की ओर से सभी क्लिनिक को औपबंधिक प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है. आवेदन में त्रुटि पाये जाने पर संचालक को कागजात पूरा करने का तरीका भी बताया जा रहा है.14 बोक 29 – डॉ एसबीपी सिंह, सिविल सर्जनहमने जितने भी निजी नर्सिंग होम, निजी अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर को औपबंधिक प्रमाण पत्र जारी किये हैं, उनमें से सभी का लगभग सात से आठ माह पूरा होने वाला है. इसलिए किसी भी दिन जांच की जा सकती है. जांच अभियान के दौरान जो मापदंड का पालन करते नहीं मिलेंगे, उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. जो आवेदन कार्यालय में पड़े हुए हैं. उसकी जांच कर जल्द ही औपबंधिक प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा.डॉ एसबीपी सिंह, सिविल सर्जन, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें