धनबाद: शहर के कई मुहल्लों में मैथन का पानी गंदा आने लगा है. अक्सर मटमैला. सरायढेला सहयोगी नगर सेक्टर टू, मनईटांड़, गांधी नगर में दूषित जल के सेवन से लोगों की तबीयत भी बिगड़ रही है. दस दिनों से ऐसा पानी आ रहा है.
मगर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं थी. जब उसे पता चला तो उसने तुरंत इसकी जांच कर रिपोर्ट की मांग की . हालांकि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का दावा है कि मैथन से पानी आने के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्लू टीओ) में उसे स्वच्छ किया जाता है और उसके बाद ही आपूर्ति की जाती है.
पानी की जांच भी नियमित रुप से होती है. बरसात से पहले ही एलम ( फिटकिरी) सहित अन्य सभी सामग्री की व्यवस्था कर ली गयी थी. इसके बाद भी पानी गंदा आ रहा है तो लोकल फॉल्ट होगा. उसे दुरुस्त कर लिया जायेगा.