Advertisement
जन उपयोगी बनेगा धनबाद में जनता दरबार
धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जनता दरबार को जनोपयोगी बनाने का आदेश दिया है. अब जनता दरबार के दौरान ही लगान रसीद कटेगी, साथ ही विकलांगों की जांच के लिए कैंप लगेगा तथा सही लोगों को ऑन द स्पॉट विकलांगता प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. उपायुक्त की ओर से मंगलवार को यहां कहा कि जिले में […]
धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जनता दरबार को जनोपयोगी बनाने का आदेश दिया है. अब जनता दरबार के दौरान ही लगान रसीद कटेगी, साथ ही विकलांगों की जांच के लिए कैंप लगेगा तथा सही लोगों को ऑन द स्पॉट विकलांगता प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा.
उपायुक्त की ओर से मंगलवार को यहां कहा कि जिले में लगने वाले जनता दरबार को जनोपयोगी बनाया जायेगा. इसके लिए कई तरह के कदम उठाये जा रहे हैं. अब वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन, इंदिरा आवास, दाखिल खारिज स्वीकृति, विभिन्न प्रमाण-पत्र से संबंधित आवेदन एवं विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनेगा. वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, धनबाद, इंदिरा आवास से संबंधित आवेदन प्राप्त करने के लिए उप-विकास आयुक्त तथा दाखिल-खारिज स्वीकृत का आवेदन प्राप्त करने के लिए भूमि सुधार उप-समाहर्ता तथा अन्य समस्या से संबंधित आवेदन पत्र संबंधित बीडीओ अपने अधीनस्थ कर्मियों को तैनात करेंगे. सभी काउंटर पर एक-एक पर्यवेक्षक की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
सिविल सजर्न को निदेश दिया गया है कि जनता दरबार के बगल में एक स्वास्थ्य शिविर लगायें, जिसमें विकलांग लोगों की जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. विकलांग व्यक्तियों को जांच के बाद स्पॉट पर ही प्रमाण-पत्र देने को कहा गया है.
भूमि सुधार उप-समाहर्ता तथा संबंधित अंचल अधिकारी को जनता दरबार परिसर के बगल में एक शिविर लगाने को कहा गया है, जिसमें संबंधित अंचल के राजस्व कर्मचारी पंजी- तथा लगान रसीद के साथ उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement