धनबाद: मई के तीसरे सप्ताह में हो सकती है आइएसएम में कर्मचारी संघ का चुनाव. चुनाव को लेकर शुक्रवार को संस्थान के प्रशासनिक भवन के समक्ष कर्मचारियों की आम सभा हुई. अध्यक्षता आइएसएम कर्मचारी संघ के नरेश राम ने की.
सभा में इस बात पर कर्मचारियों के प्रति आभार जताया गया कि रजिस्ट्रार की चेतावनी को दरकिनार सभा में इतने सारे कर्मचारी उपस्थित हुई. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह ने अनुबंध पर काम करने वाले कर्मियों को चेतावनी दी थी कि अगर वे आम सभा में गये तो उन्हें काम से बैठा दिया जायेगा.
सभा में अनुकंपा के आधार काम, डीपीसी, प्रोन्नति सहित कई अन्य मांगों पर विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि बुधवार को इस मामले में वार्ता के लिए निदेशक ने कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है. वार्ता के बाद चुनाव के तिथि की घोषणा होगी.
इस चुनाव में कुल 339 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आम सभा को गणोश कुमार पाल, टीके सिन्हा, सुधीर गोप, गोपाल विद, मदन कुमार मंडल, रामजी प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया.