धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड में शुक्रवार को दवा कारोबारी से लूटपाट कर भाग रहे एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर दबोच लिया. बैग समेत लूटी गयी रकम 20 हजार रुपये अपराधी के पास से बरामद कर लिये गये.
पकड़ा गया झरिया सब्जी बगान निवासी राज कुमार खटिक को बंधक बना कर रखा गया. उसकी धुनाई भी हुई. बाद में धनसार पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. राज कुमार ने पुलिस को अपने तीन साथियों के नाम व ठिकाना पुलिस को बताया है. राज कुमार झरिया थाना के दर्जन भर लूट, चोरी, डकैती व आर्म्स एक्ट में चाजर्शीटेड है.
क्या है मामला : गांधीनगर निवासी श्याम लाल गुप्ता का दवा का होलसेल कारोबार है. उनका पुत्र सुमंतो दिन के एक बजे दुकान से पैसे लेकर बाइक से बैंक ऑफ इंडिया धोबाटांड़ जमा करने जा रहा था. गांधी रोड पहुंचते ही दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने सुमंतो की आंख में बालू झोंक दिया. वह छटपटाने लगा, रिवाल्वर व भुजाली के बल पर सामने से रोक दिया.
पैसे वाली बैग लेकर भागने लगे. सुमंतो ने शोर मचाना शुरु किया. रास्ते से गुजर रहे बप्पी नाग ने अपराधियों की पीछा करना शुरू किया. एक बाइक गिर गयी, उस पर पीछे बैठा एक अपराधी भी गिर गया, अपराधी किसी तरह बाइक लेकर फिर भागने लगा. पीछे बैठा अपराधी बाइक पर नहीं चढ़ सका और बप्पी ने उसे धर दबोचा.