23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर! नियमित बिजली, वृद्धा पेंशन दी जाये

बलियापुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार लगाया गया. इसमें वृद्धावस्था-विधवा पेंशन विकलांग पेंशन, पारिवारिक लाभ, स्वयं सहायता समूह कस्तूरबा विद्यालय में दाखिला व विद्युत संबंधी मामले लोगों ने उठाये. इसके बाद अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि जनता दरबार में मिले तमाम आवेदनों पर एक माह के […]

बलियापुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार लगाया गया. इसमें वृद्धावस्था-विधवा पेंशन विकलांग पेंशन, पारिवारिक लाभ, स्वयं सहायता समूह कस्तूरबा विद्यालय में दाखिला व विद्युत संबंधी मामले लोगों ने उठाये. इसके बाद अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि जनता दरबार में मिले तमाम आवेदनों पर एक माह के अंदर कार्रवाई की जायेगी.

15 दिनों के अंदर तमाम आवेदन को संबंधित अधिकारियों को डिस्पैच कर दिया जायेगा. पेंशन के लिए बेलगड़िया टाउनशिप में शिविर लगाया जायेगा. जिले की तमाम पंचायतों में विकास के लिए 10-10 लाख रुपये दिये गये हैं. 20 हजार पेंशन दिये गये हैं.

जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। जनता दरबार में वृद्घावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन संबंधित मामलों, पारिवारिक लाभ, स्वंय सहायता समूह, कस्तुरबा विद्यालय में दाखिला विद्युत विपत्र आदि से संबंधित मामले उठाए गये.

इन्होंने उठाये सवाल : अनवर अली खान, मानिक दास (बलियापुर), पूर्व मुखिया जीतलाल सिंह, जितेन सरखेल (घड़बड़), लक्ष्मण बनर्जी (प्रधानखंता), भाजपा किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष संतलाल प्रमाणिक, पंसस माणिक लाल दास, मुखिया रूपा देवी, माणिक मंडल, मो फिरोज, योगेंद्र, आशीष मंडल, अंकुरा कुमारी, शैलेंद्र कुमार सिंह, पूनम कुमारी, कोनिका मित्र, श्याम, मुनमुन देवी, लुकु कुमारी, मृत्युंजय दास, मिठू रवानी, शकुंतला देवी, मुस्तकीम, मुकेश, सहदेव महतो, सीमा पांडेय, वासुदेव रवानी, सुशांत कुमार, संजय मंडल, शैलेन मंडल, सकुर खान, कालीपद मंडल, गोउर मंडल, नरेंद्र महतो, कंचन देवी, प्रमिला देवी, गुड़िया देवी, ललिता देवी, संतोष सहिस, तरन्नुम खातून, गुरुपद कुंभकार, अमृत रवानी, गोरांग मंडल, मोबीन अंसारी, महावीर महतो, अंजलि देवी, सरोता मंडल आदि.

ये अधिकारी व प्रतिनिधि थे मौजूद

एपी हेमंत टोप्पो, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, डीडीसी सीके मंडल, एडीएम विधि-व्यवस्था बीपीएल दास, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, एडीएम सप्लाइ अनिल कुमार सिंह, डीसी (एल-आर) नारायण विज्ञान प्रभाकर, डीआरडीए डायरेक्टर कृष्ण किशोर, कल्याण पदाधिकारी पूनम कच्छप, प्रमुख गीता देवी, जिप सदस्य तारा देवी, सांसद प्रतिनिधि विजय रवानी, विद्युत एसडीओ बीपी सिंह, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ सागरी बराल, सीडीपीओ डॉ सुमन गुप्ता, डीएसपी अशोक तिर्की, इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे, डिप्टी डीएसइ मिथिलेश कुमार पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संदीप बक्शी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, डॉ चंद्रंबिका श्रीवास्तव, बीइइओ अलख निरंजन प्रसाद सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें